इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में इन दिनों ट्यूलिप महोत्सव चल रहा है। मध्य इस्तांबुल में स्थित ऐतिहासिक सुल्तानअहमत चौक के बगीचों में खिले 5,63000 ट्यूलिप मुस्करा कर पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शहर में हालिया आतंकवादी घटनाओं की वजह से इन्हें पर्यटकों की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है।
सामान्यत: हर साल अप्रैल में आयोजित होने वाला ट्यूलिप महोत्सव तुर्की और इस्तांबुल के नागरिकों के लिए कमाई का मुख्य जरिया होता है, लेकिन हालिया आतंकवादी घटनाओं ने इनकी कमाई को भी प्रभावित किया है। स्थानीय लोग इस महोत्सव के दौरान पर्यटन से अच्छा मुनाफा कमाते हैं, लेकिन इन दिनों यहां बहुत कम पर्यटक आ रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा, "पुराने दिन अच्छे थे। यहां पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती थी, लेकिन अब यहां कुछ ही पर्यटक नजर आ रहे हैं।
ट्यूलिप महोत्सव के दौरान बगीचों में हर रंग के फूल खिलते हैं। इन्हें देखने के लिए हर साल दुनिया भर के पर्यटक आते हैं। कुपेली (70 वर्ष) ने पिछले 50 सालों तक केवल पर्यटन से होने वाली कमाई से पांच लोगों के परिवार को पाला था, लेकिन हालिया आतंकवादी घटनाओं ने उनकी कमाई को 80 से 90 प्रतिशत तक कम कर दिया है। इस साल जनवरी में इस्लामिक स्टेट (अईएस) के एक आत्मघाती हमलावर ने सुल्तानअहमत चौक पर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 12 जर्मन पर्यटकों की मौत हो गई थी।
इसके बाद मार्च में इस्तिकलाल स्ट्रीट पर हुए एक और बम विस्फोट ने चार विदेशी पर्यटकों की जान ले ली थी। इस साल के ट्यूलिप महोत्सव को लेकर हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन हाल ही में हुई इन आतंकवादी घटनाओं की वजह से ट्यूलिप महोत्सव को पर्यटकों की बेरुखी झेलनी पड़ रही है।