Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जर्मनी में प्रतिबंधों के खिलाफ हजारों ने निकाली रैली, कहा- हम हैं कोरोना की दूसरी लहर

जर्मनी में प्रतिबंधों के खिलाफ हजारों ने निकाली रैली, कहा- हम हैं कोरोना की दूसरी लहर

कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद करीब 17,000 लोगों ने महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के खिलाफ बर्लिन की सड़कों पर रैली निकाली।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 02, 2020 11:47 IST
Germany Coronavirus, Germany Coronavirus Rally, Germany Coronavirus Curbs- India TV Hindi
Image Source : AP Thousands of Germans protest against coronavirus restrictions in Berlin.

बर्लिन: जर्मनी यूरोप के उन बड़े देशें में शामिल है जो कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह जूझ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद करीब 17,000 लोगों ने महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के खिलाफ बर्लिन की सड़कों पर रैली निकाली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को विस्तृत सड़क पर रैली आयोजित करने से पहले सेंट्रल बर्लिन के जरिए लैंडमार्क ब्रांडेनबर्ग गेट से मार्च किया, हालांकि पुलिस ने रैली को रोक दिया।

प्रदर्शनकारी बोले, हम कोरोना की दूसरी लहर हैं

पुलिस का कहना था कि आयोजक सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में असमर्थ थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नियमों के पालन में विफल रहने को लेकर आयोजकों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई। कई प्रदर्शनकारियों ने मास्क नहीं पहने और सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना की। इसके अलावा जिन्होंने मास्क पहना भी था, उन्हें कुछ लोग मास्क हटाने के लिए चिल्ला रहे थे। वहीं सरकार की कोविड-19 के दूसरी लहर का उल्लेख करते हुए कुछ प्रदर्शनकारी 'हम दूसरी लहर हैं,' जैसे नारे भी लगा रहे थे।

लोग उड़ा रहे हैं सरकारी नियमों की धज्जियां
जर्मनी ने मार्च के मध्य में सख्त लॉकडाउन लागू किया था और अप्रैल के अंत से इसे कम करना शुरू किया गया था। हालांकि, बड़े सार्वजनिक समारोहों पर अभी भी प्रतिबंध है, और सभी दुकानों और सार्वजनिक परिवहन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है। बता दें कि जर्मनी समेत कई देशों में लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि ऐसा करके सरकारें जनता पर अपना नियंत्रण स्थापित करना चाहती हैं और उनकी आजादी छीनना चाहती हैं। यही वजह है कि इन देशों में लोग सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement