Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. थेरेसा ने दिया प्रस्ताव, ब्रेक्सिट के बाद ईयू नागरिक ब्रिटेन में ही ठहरें

थेरेसा ने दिया प्रस्ताव, ब्रेक्सिट के बाद ईयू नागरिक ब्रिटेन में ही ठहरें

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने योजना को अच्छी शुरुआत करार दिया, लेकिन लेबर पार्टी ने कहा कि इससे हालात को सुधारने में बहुत मदद नहीं मिलेगी।

IANS
Updated on: June 24, 2017 13:58 IST
theresa may- India TV Hindi
theresa may

नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मौजूदा समय में देश में रह रहे यूरोपीय संघ (ईयू) के करीब 30 लाख लोगों को ब्रेक्सिट के बाद देश में ठहरने की मंजूरी देने को लेकर अपना रुख नरम किया है। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, थेरेसा ने ब्रिटेन में यूरोपीय संघ के नागरिकों को अधिकार व स्थिति की गारंटी देने को लेकर ईयू के नेताओं को यह प्रस्ताव ब्रसेल्स में गुरुवार शाम को दिया, जिसे उन्होंने 'निष्पक्ष तथा गंभीर' करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ में रह रहे ब्रिटेन के लोगों के साथ भी ईयू को ऐसा ही करना होगा।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने योजना को अच्छी शुरुआत करार दिया, लेकिन लेबर पार्टी ने कहा कि इससे हालात को सुधारने में बहुत मदद नहीं मिलेगी।

ब्रेक्सिट होने के बाद ब्रिटेन में यूरोपीय संघ के लोग तथा यूरोपीय संघ के देशों में रहने वाले ब्रिटेन के लोग अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement