लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के तौर पर टेरेसा मे आज पहले राष्ट्रव्यापी चुनाव का सामना कर रही हैं। ब्रिटेन में होने वाले बेहद अहम चुनाव से कुछ सप्ताह पहले ही टेरेसा ने ब्रेग्जिट पर अपने रूख को कड़ा कर दिया है। इन चुनावों में ब्रिटेन हजारों नए स्थानीय काउंसिलर्स का चुनाव करेगा। इस चुनाव के नतीजे टेरेसा के कंजर्वेटिव्स की ताकत के प्रमाण के तौर पर देखे जाएंगे। ओपीनियन पोल के अनुसार ये लोग आठ जून को होने जा रहे संसदीय चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। (अमेरिका के बाद उत्तर कोरिया ने अब चीन को धमकाया, दी ये चेतावनी)
गुरवार को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में स्थानीय प्राधिकरण की लगभग 5000 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही आठ उपनगरीय मेयर पदों के लिए भी चुनाव हैं। विशेषज्ञों ने इन नतीजों का इस्तेमाल अगले माह के चुनाव के नतीजों का पूर्वानुमान लगाने के खिलाफ चेतावनी दी है। उनका कहना है कि ये चुनाव सामान्यत: स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और अकसर इनका इस्तेमाल मौजूदा सरकार को दंडित करने के लिए होता है।
यूरोपीय संघ की वार्ताओं की दिशा में बढ़ते हुए, दो सप्ताह पहले ही अपना जनादेश मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने जून के आम चुनाव का आह्वान किया था। वह अच्छी तरह जानती हैं कि आज कई मतदाताओं के दिमाग में ब्रेग्जिट होगा।