लंदन: हाल ही में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर लाखों लोगों को परमाणु हमले में मार सकती है। टेरेसा मे ने ऐसा संसद की बहस के दौरान कहा। दरअसल बात उस समय की है जब ब्रिटिश संसद में ट्राइडन्ट न्यूक्लियर वेपन्स के नवीकरण की बात चल रही थी। इस बहस के दौरान स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सांसद जॉर्ज ने टेरेसा मे को चुनौती देते हुए कहा कि क्या आप परमाणु हमले के लिए तैयार है जिसका एक शब्द में जवाब देते हुए टरीसा ने कहा 'यस'।
टेरेसा ने संसद में बैठे लोगों से यह भी कहा कि ब्रिटेन अपने परमाणु हथियारों को बर्बाद कर देता है। जो कि एक गैरजिम्मेदार कार्यवाई होगी। टरीसा ने इस मामले में अपने विपक्ष के आलोचकों को भी घेरा। गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन के कोई भी प्रधानमंत्री यह जवाब देने से बचते थे कि क्या वह न्यूक्लियर बटन को दबाने के लिए तैयर हैं। विपक्ष के एक नेता सर जेफ्री हाऊ ने कहा कि ''मैं लाखों लोगों की जान लेने पर कोई फैसला नहीं लेने जा रहा। मैं नहीं मानता कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में व्यापक जनसंहार की कोई प्रासंगिकता है।''
आगे देखें VIDEO