Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ट्रांसजेंडर होना कोई मानसिक विसंगति नहीं :अध्ययन

ट्रांसजेंडर होना कोई मानसिक विसंगति नहीं :अध्ययन

मेक्सिको में प्रस्तुत एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर होने को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की बीमारियों की सूची में एक मानसिक विसंगति के तौर पर नहीं रखा जाना चाहिए।

IANS
Updated on: July 29, 2016 12:51 IST
there must be no mental anomaly in transgender- India TV Hindi
there must be no mental anomaly in transgender

मेक्सिको: मेक्सिको में प्रस्तुत एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर होने को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की बीमारियों की सूची में एक मानसिक विसंगति के तौर पर नहीं रखा जाना चाहिए। द लांसेट साइकैट्री में छपे शोध के अनुसार, ट्रांसजेंडर लोगों के बीच मानसिक तनाव और परेशानी की वजह हिंसा और सामाजिक अस्वीकृति है। 

मेक्सिकन असोसिएशन ऑफ साइकैट्री के अध्यक्ष एडुआर्डो मेड्रिगल ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर यह अब एक बीमारी नहीं है तो यह कभी भी एक बीमारी नहीं थी। यह बात स्पष्ट होनी चाहिए। इस शोध के लिए अप्रैल और अगस्त 2014 के बीच क्षेत्रीय अध्ययन किया गया था। इसमें उन 250 ट्रांसजेंडर वयस्कों को शामिल किया गया जो मेक्सिको सिटी के कोंडेसा स्पेशलाइज्ड क्लिनिक में स्वास्थ्य सेवाएं ले रहे थे। इस समूह के लोगों का साक्षात्कार लिया गया था, जिसमें पाया गया कि 83 प्रतिशत लोगों ने किशोरावस्था के दौरान अपनी लैंगिक पहचान को लेकर तनाव महसूस किया है। 

ये नतीजे वर्ष 2018 में WHO के अंतरराष्ट्रीय रोग वर्गीकरण के 11वें संशोधन के दौरान पेश किए जाएंगे। यह सूची दुनियाभर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए मददगार है। अध्ययन के लेखकों में से एक एना फ्रेसन ने कहा, यह पुनर्निर्धारण ट्रांस समुदाय की पहुंच बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक बनाने में मदद करने वाली नई स्वास्थ्य नीतियों के लिए चर्चाओं को तो बढ़ावा देगा ही, साथ ही साथ यह उस कलंक और अस्वीकृति के दंश को भी कम करने में मदद करेगा, जिससे ये पीडि़त हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement