नई दिल्ली: जुड़वा बच्चे अकसर आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं, क्योंकि उनकी शक्ल मिलती-जुलती होती है और अगर वे एक जैसे कपड़े पहन लें, तो उनमें से एक को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। आपने भी ज़रूर जुड़वा बच्चे देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे जुड़वा बच्चों के बारे में बता रहे हैं, जिनके जन्म में दो साल का अंतराल है। अब आप जरूर ये सोच रहे होंगे की अगर बच्चे जुड़वा हैं तो उनका जन्म दो साल के अंतराल में कैसे हो सकता है।
डेलीमेल की एक खबर के अनुसार ब्रिटेन के लीसेस्टर में एक दंपति ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि एक बच्चे का जन्म दो साल पहले हुआ जबकि दूसरे का जन्म हास ही में 17 मार्च को हुआ। दरअसल बात उस समय की है जब इस दंपति को दो साल पहले यह पता चला कि वह जुडवां बच्चों को जन्म देने वाले हैं। तब उन्होंने यह फैसला किया कि अभी वह केवल एक ही बच्चे को जन्म देंगे और दूसरे बच्चे को दो साल बाद।
अपने फैसले को इस दंपति ने डॉक्टर को सुनाया और उनकी राय मांगी। जिसके बाद डॉक्टर ने IVF तकनीक का इस्तेमाल कर भ्रूण के एक हिस्से को फ्रीज करके सुरक्षित रखवा दिया गया। इस दंपति ने पहले जिस बच्चे को जन्म दिया उसका नाम ओलिवर है और हाल ही में इन्होंने आइसैक को जन्म दिया है। इस दंपति का कहना है कि दोनो भाईयों केवल उम्र का ही अंतर है। लेतिन इनकी शक्ल और आदतें एक जैसी हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन