Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. तुर्की में बोले मोदी, आतंकवाद के खिलाफ एक हो दुनिया

तुर्की में बोले मोदी, आतंकवाद के खिलाफ एक हो दुनिया

एंटाल्या (तुर्की): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। पेरिस में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के हमले में करीब 130 लोगों के मारे जाने

IANS
Updated on: November 15, 2015 18:27 IST
आतंकवाद के खिलाफ एक हो...- India TV Hindi
आतंकवाद के खिलाफ एक हो दुनिया: PM मोदी

एंटाल्या (तुर्की): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। पेरिस में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के हमले में करीब 130 लोगों के मारे जाने के दो दिन बाद मोदी ने ब्रिक्स की एक बैठक में कहा, "हम पेरिस में आतंक के भयावह हमलों की एक साथ मिलकर कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। पूरी मानवता को साथ आना होगा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा।"

ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका का एक संगठन है। मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स को काफी महत्व देता है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में बताया गया है कि मोदी ने कहा, "हम अन्य सदस्यों द्वारा किए गए अच्छे कामों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।"

मोदी ने कहा, "वक्त की मांग है कि हम प्रतिक्रियाशील, समेकित और सामूहिक समाधान की तरफ ध्यान दें..जब भारत बीआरआईसीएस की अध्यक्षता संभालेगा तो यही सोच होगी।"

गौरतलब है कि पीएम मोदी जी-20 में हिस्सा लेने के लिए तुर्की आए हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement