Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. स्पेन: संगीत समारोह में लगी आग, 22 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

स्पेन: संगीत समारोह में लगी आग, 22 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बार्सिलोना के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक संगीत समारोह के मंच पर आग लग गई जहां से 22,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 30, 2017 10:22 IST
spain- India TV Hindi
spain

मैड्रिड: बार्सिलोना के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक संगीत समारोह के मंच पर आग लग गई जहां से 22,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। (उत्तर कोरिया मामले में ट्रंप ने लगाया चीन पर आरोप कहा- हमारे लिए कुछ नहीं किया)

अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि पूर्वोत्तर स्पेन में सांता कोलोमा डी ग्रैमनेट में टुमौरोलैंड उत्सव स्थल पर दमकल कर्मियों को भेजा गया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी हताहत की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि कुल 22,143 लोगों को घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की फुटेज में दिख रहा है कि मंच के एक तरफ भीषण आग लगी हुई है, जिससे लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और काला धुंआ निकल रहा है। आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन आयोजकों ने अपने फेसबुक पेज में कहा है कि यह आग तकनीकी खराबी की वजह से लगी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement