Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. #NiceAttack: आतंकी संगठन ISIS ने ली नीस हमले की जिम्मेदारी

#NiceAttack: आतंकी संगठन ISIS ने ली नीस हमले की जिम्मेदारी

फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी शनिवार को आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली। हमले में 84 लोगों की मौत हो गई थी।

India TV News Desk
Published : July 16, 2016 15:53 IST
NICE ATTACK
Image Source : PTI NICE ATTACK

पेरिस: फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी शनिवार को आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली। हमले में 84 लोगों की मौत हो गई थी। बीएफएम टेलीविजन की एक रपट के मुताबिक, आईएस ने समाचार एजेंसी क्यूएएम को बयान जारी किया है। नीस में हमला करने वाले ट्रक के चालक का नाम लाहौएज बुहेल है, जिसे आईएस का 'सैनिक' बताया गया है।

आपको बता दें कि फ्रांस के शहर नीस में बीते शुक्रवार को एक ट्रक ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर सैकड़ों लोगों को कुचल दिया जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर को मार गिराया गया था। इस हमले के तुरंत बात फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसे आतंकी हमला बताया था, जिसके बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी हुई। बताया जा रहा है कि नीस के लोग नेशनल डे सेलिब्रेशन के बाद आतिशबाज़ी का लुत्फ उठा रहे थे इसी दौरान ट्रक ने लोगों को कुचल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक से कुचले गए लोगों की लाशें दूर-दूर तक बिखरी हुई थी और सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था। इस हमले के बाद सैकड़ों लोग डर के मारे सड़क पर चिल्लाते-भागते नज़र आए।

खास बात ये है कि ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब फ्रांस में पिछले साल हुए आतंकवादी हमले के बाद लगे इमरजेंसी से बाहर निकलने की घोषणा की गयी थी। पिछले साल नवंबर में भी ISIS ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर के पास हमला किया था जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी।

नीस हमले में लापता हुआ बच्चा फेसबुक की मदद से मिला

फ्रांस के नीस शहर में एक ट्रक से सैकड़ों लोगों को कुचलने के हादसे से फैली अव्यवस्था और दहशत के माहौल में खो गए आठ महीने के एक बच्चे को आज फेसबुक के माध्यम से खोज लिया गया है। इस हादसे में कम से 84 लोग मारे गए थे। फेसबुक पर तियावा बानेर नाम की महिला ने एक अपील जारी कर बच्चे के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों से कहा था। बच्चा दहशत के माहौल के बीच गुम हो गया था। महिला ने स्पष्ट किया था कि वह बच्चे की मां नहीं है। महिला की इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया गया और अंतत: खुशखबरी के साथ यह पोस्ट आई कि बच्चा मिल गया। फेसबुक और हमें मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।

परिवार के एक सदस्य ने कहा, एक युवती को बच्चा मिला जो उसे अपने घर ले गई। उसके बाद उसने ऑनलाइन खोजबीन कर फेसबुक पर बच्चे की तस्वीर देखी। महिला ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया। कई अन्य लोगों ने भी अपने लापता प्रियजनों के लिए सोशल मीडिया पर अपील की थी। अधिकारियों ने आज कहा कि मृतकों में दो बच्चे थे और करीब 50 बच्चे अस्पताल में हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement