Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. लंदन मेट्रो स्टेशन पर हमला, आतंकी बोला- 'दिस इज़ फॉर सीरिया'

लंदन मेट्रो स्टेशन पर हमला, आतंकी बोला- 'दिस इज़ फॉर सीरिया'

लंदन के लेटिन स्टोन ट्यूब स्टेशन पर एक शख्स ने खुलेआम हाथ में चाकू लेकर मेट्रो स्टेशन में दाखिल हुआ और 3 लोगों को घायल कर दिया।

India TV News Desk
Updated on: December 06, 2015 10:37 IST
london- India TV Hindi
london

लंदन: लंदन के लेटिन स्टोन ट्यूब स्टेशन पर एक शख्स खुलेआम हाथ में चाकू लेकर मेट्रो स्टेशन में दाखिल हुआ और उसने 3 लोगों को घायल कर दिया। बीती रात ट्यूब स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही लंदन पुलिस ने आगे और भी आतंकी हमले होने की आशंका जताई है। इस पूरी वारदात में हमलावर 'दिस इज़ फॉर सीरिया' यानि ये सीरिया के लिए है का नारा लगाता रहा।

 
कैसे हुआ हमला?

हमलावर ने टिकट काउंटर पर एक यात्री के गले पर चाकू से वार कर घायल करने के अलावा 2 अन्य लोगों को भी बुरी तरह से जख्मी भी कर दिया।

शाम 7:06 मिनट पर पुलिस को इस वारदात की खबर दी गई। ख़बर मिलते ही लंदन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ये शख्स दूसरे यात्रियों को डराते हुए प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ चला था पर पुलिस ने उसे प्लेटफॉर्म तक जाने से पहले ही घेर लिया। पुलिस को देखकर चाकूबाज़ शख्स बुरी तरह डर गया।

पुलिसवाले ने फुर्ती दिखाते हुए आतंकी सीने पर इलेक्ट्रिक शॉक बुलेट मारा और हमलावर तड़पता हुआ जमीन पर गिर गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement