Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस में लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पेरिस्कोप पर किया खुदकुशी का लाइव प्रसारण

फ्रांस में लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पेरिस्कोप पर किया खुदकुशी का लाइव प्रसारण

एक 19-वर्षीय फ्रांसीसी लड़की ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के दौरान उसने पेरिस्कोप का इस्तेमाल किया

India TV News Desk
Updated on: May 12, 2016 11:35 IST
periscope- India TV Hindi
periscope

नई दिल्ली: एक 19-वर्षीय फ्रांसीसी लड़की ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के दौरान उसने पेरिस्कोप का इस्तेमाल किया और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग की। बताया जा रहा है कि सुसाइड के दौरान उसने खुद के साथ रेप का जिक्र किया और रेपिस्ट का नाम भी बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में लड़की कहती है, “मैं यह वीडियो बनाने जा रही हूं। यह कोई बज क्रिएट नहीं करता। लेकिन लोगों को अवेयर जरूर करेगा।' सुसाइड के दौरान वह रेप का जिक्र करती है और किसी रेपिस्ट का नाम भी लेती है। कुछ देर बाद स्क्रीन ब्लैक हो जाती है। फिर एक इमरजेंसी पर्सनल की आवाज सुनाई देती है। जो शायद उसे रेक्स्यू करने की कोशिश करता है।

न्यायिक सूत्र के मुताबिक, इस अनाम युवती ने खुदकुशी के लाइव प्रसारण के दौरान "अपने साथ बलात्कार की बात कही, और हमलावर का नाम लिया..." सूत्र ने यह भी कहा कि युवती के इन आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है। दक्षिणी पेरिस के एग्ली इलाके में मंगलवार को हुई यह घटना किन हालात में हुई, इसकी पड़ताल के लिए जांच शुरू कर दी गई है। न्यायिक सूत्र ने बताया कि युवती के टेलीफोन के डेटा की जांच हो रही है, और आत्महत्या का वीडियो हासिल करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी ने पेरिस्कोप पर इस घटना को देखकर सूचना दी थी।

क्या है पेरिस्कोप

पेरिस्कोप एक स्मार्टफोन ऐप है, जो यूज़रों को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के अपने एकाउंट के जरिये किसी भी वीडियो का लाइव प्रसारण करने की सुविधा देता है। प्रत्येक वीडियो 24 घंटे तक साइट पर उपलब्ध रहता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement