Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. सीरिया में सबकुछ लुटाकर आया रिफ्यूजी स्पेन में बना फुटबाल कोच

सीरिया में सबकुछ लुटाकर आया रिफ्यूजी स्पेन में बना फुटबाल कोच

मेड्रिड: सीरिया से आए शरणार्थी ओसामा अब्दुल मोहसेन स्पेन के फुटबाल क्लब विलावेरडे से अपने फुटबाल कोच के करियर की शुरुआत करेंगे। एक कोच के तौर पर उनका पहला मैच विलावेरडे और बोएटिशर के बीच

IANS
Updated on: December 25, 2015 20:27 IST
Syrian refugee becomes football coach in Spain- India TV Hindi
Syrian refugee becomes football coach in Spain

मेड्रिड: सीरिया से आए शरणार्थी ओसामा अब्दुल मोहसेन स्पेन के फुटबाल क्लब विलावेरडे से अपने फुटबाल कोच के करियर की शुरुआत करेंगे। एक कोच के तौर पर उनका पहला मैच विलावेरडे और बोएटिशर के बीच अगले साल 3 जनवरी को होने वाला मैत्री मैच होगा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार यह मैत्री मैच सीईएसएएल एनजीओ और रामोन लुल्ला विश्लद्यिालय द्वारा सैंट कुगेट जिले में आयोजित कोचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का मकसद शरणार्थियों के प्रति जागरुकता फैलाना और उनके लिए फंड की व्यवस्था करना है। मोहसेन मीडिया की नजरों में तब आए जब उन्हें एक पत्रकार ने उस समय पैर से गिरा दिया था जब वह अपने बच्चे को लेकर कई और लोगों के साथ बॉर्डर पार कर रहे थे।

इस घटना के बाद यह फोटो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था और उस पत्रकार को नौकरी से भी निकाल दिया गया था, जबकि मोहसेन और उनके बच्चे को स्पेन ने शरणार्थी के रूप में स्वीकार कर लिया था। हालांकि मोहसेन को अभी भी टर्की में रह रही अपनी पत्नी और दो बच्चों के लिए स्पेन का वीजा हासिल करने में परेशानी आ रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement