Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. चीन की धमकियों का स्वीडन पर कोई असर नहीं, हिरासत में बंद गुई मिन्हाई को किया सम्मानित

चीन की धमकियों का स्वीडन पर कोई असर नहीं, हिरासत में बंद गुई मिन्हाई को किया सम्मानित

स्वीडन ने चीन की धमकियों की रत्ती भर भी परवाह न करते हुए पुस्तक प्रकाशक गुई मिन्हाई को सम्मानित किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 16, 2019 10:43 IST
China, China Sweden, China Gui Minhai, Gui Minhai, Sweden Gui Minhai- India TV Hindi
Sweden honours detained Gui Minhai despite threats by China | AP File

स्टॉकहोम: स्वीडन ने चीन की धमकियों की रत्ती भर भी परवाह न करते हुए पुस्तक प्रकाशक गुई मिन्हाई को सम्मानित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीडन की संस्कृति मंत्री अमांडा लिंड ने चीन की धमकियों के बावजूद चीनी-स्वीडिश पुस्तक प्रकाशक गुई मिन्हाई को स्वीडिश अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया। आपको बता दें कि मिन्हाई अभी चीन की हिरासत में हैं। चीन ने मिन्हाई को यह सम्मान दिए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज किया है और कहा है कि वह इसका जवाब जरूर देगा।

स्वीडन के इस कदम का चीन और स्वीडन के बीच सामान्य मैत्रीपूर्ण संबंधों और सहयोग पर निस्संदेह गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है। चीनी मूल के स्वीडिश नागरिक 55 वर्षीय गुई मिन्हाई को हांगकांग में चीनी नेताओं से जुड़ी सामग्री प्रकाशित करने के लिए जाना जाता है। मिन्हाई 2015 में थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान गायब हो गए थे। स्वीडन में चीन के राजदूत गुई कांगयू ने दूतावास की वेबसाइट पर अंग्रेजी में प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘चीन ने स्वीडिश पेन द्वारा अपराधी और झूठ छापने वाले को सम्मानित किए जाने का कड़ा विरोध किया है।’ 

चीनी राजदूत ने आगे कहा, ‘हम स्वीडन के सरकारी अधिकारियों का पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए और कड़ा विरोध करते हैं।‘हम निश्चित रूप से जवाबी कदम उठाएंगे।’ गुई कांगयू ने दूतावास की वेबसाइट पर आगे कहा है कि चीनी लोगों की भावनाओं और चीनी पक्ष के हितों को चोट पहुंचाने के बाद स्वीडन के कुछ लोगों को राहत महसूस करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’ आपको बता दें कि गुई मिन्हाई को माइकल गुई के नाम से भी जाना जाता है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement