Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. सुषमा स्वराज ने रोम में भारतियों से मुलाकात की

सुषमा स्वराज ने रोम में भारतियों से मुलाकात की

सुषमा स्वराज ने आज यहां भारतवंशियों से मुलाकात की और विदेश में समुदाय के सदस्यों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों के बारे में बात की।

Bhasha
Published on: September 04, 2016 8:47 IST
Sushma Swaraj in Rome- India TV Hindi
Sushma Swaraj in Rome

रोम: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां भारतवंशियों से मुलाकात की और विदेश में समुदाय के सदस्यों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों के बारे में बात की। सुषमा यहां मदर टेरेसा को संत घोषित करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

सुषमा ने इटली में भारत के राजदूत अनिल वाधवा की ओर से आयोजित एक स्वागत समारोह में भारतवंशियों से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री ने भारतवंशियों के लिए कल्याणकारी प्रयासों का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने मुश्किल में भारतीय की मदद और भारत की ओर से उन्हें अशांत देशों से निकालने के लिए चलाये गए अभियान का भी उल्लेख किया।

सुषमा ने कहा, मैं यहां पर मदर टेरेसा के जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आयी हूं जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न विश्वासों के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा, भारतीय सिद्धांत, एकम् सत्, विप्रा: बहुधा वदन्ति पर आधारित है।

स्वरूप ने कहा कि उन्होंने भारतवंशियों को धन्यवाद दिया जो न केवल रोम बल्कि नेपल्स, फ्लोरेंस, मिलान से आये।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement