इस्तांबुल: टर्की के इस्तांबुल में अतातुर्क हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हुए आतंकी हमले ने आज पूरी दुनिया को हिला दिया। ये ऐसा हमला था जिसमें फिदायीन हमलावर लोगों पर गोलियां बरसाते, बम धमाके करते कैमरे में कैद हुए हैं। इस आत्मघाती हमले में 41 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए है। मरने वालों में टर्की के कम से कम 23 नागरिक और 13 विदेशी नागरिक शामिल हैं। ये पूरा आतंकी हमला एयरपोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।
3 फिदायीन हमलावर....3 बम धमाके
फिदायीन हमलावरों ने टर्की की राजधानी इस्ताबुंल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक के बाद एक, तीन बड़े धमाकों से दहला दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के एंट्रेंस पर दो धमाके किए और तीसरा धमाका हुआ कार पार्किंग में। धमाके करने से पहले आतंकियों ने एयरपोर्ट के अंदर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
टर्की में LIVE फिदायीन अटैक
ऐसा माना जा रहा है कि तीनों फिदायीन हमलावर टैक्सी से इस्तांबुल के एयरपोर्ट आए थे लेकिन एंट्री गेट पर उन्हें सिक्योरिटी एक्स-रे मशीन के पास रोका गया तो उन्होंने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी टर्मिनल के एंट्रेंस के पास ही आतंकियों ने पहला बड़ा धमाका किया, फिर दूसरा धमाका दूसरे आतंकी ने एंट्रेंस के दूसरे हिस्से में किया जहां उसे पुलिस की गोली लगी, जबकि तीसरे हमलावर ने खुद को कार पार्किंग के पास उडा लिया।
आतंकी हमले की खौफनाक तस्वीरें-
ISIS पर शक की सुई
टर्की के प्रधानमंत्री बिनाली युलदरम ने इस हमले के पीछे ISIS का हाथ होने का शक जताया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सुरक्षा एजेंसियों के शुरूआती जांच के मुताबिक आईएसआईएस का हाथ है। सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी।।’ तुर्की के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकारी शुरूआती घटनाक्रम औैर ब्यौरे स्थापित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ले रहे हैं। इस भीषण आतंकी हमले के बाद फिलहाल अतातुर्क एयरपोर्ट से हर तरह की उड़ानों को बंद कर दिया गया है।