Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. स्टॉकहोम हमला: दुनियाभर के नेता स्वीडन के प्रति व्यक्त कर रहें हैं सहानुभूति

स्टॉकहोम हमला: दुनियाभर के नेता स्वीडन के प्रति व्यक्त कर रहें हैं सहानुभूति

पेरिस: मध्य स्टॉकहोम के भीड़भाड़ वाले एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर एक व्यक्ति द्वारा लोगों पर ट्रक चढ़ा देने की घटना की विभिन्न देशों के नेताओं ने एकजुट स्वर में निंदा की है और साथ ही स्वीडन के साथ सहानुभूति जतायी है।

Bhasha
Published on: April 08, 2017 10:38 IST
sweden- India TV Hindi
Image Source : PTI sweden

पेरिस: मध्य स्टॉकहोम के भीड़भाड़ वाले एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर एक व्यक्ति द्वारा लोगों पर ट्रक चढ़ा देने की घटना की विभिन्न देशों के नेताओं ने एकजुट स्वर में निंदा की है और साथ ही स्वीडन के साथ सहानुभूति जतायी है।

ये भी पढ़े

पुलिस ने बताया कि उन्होंने हमले के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए हैं। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने कल कहा कि यह सब कुछ आतंकवादी हमले की ओर इशारा करता है।

अमेरिका के विदेश विभाग के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने इस घटना को क्रूर और विवेकहीन बताते हुए निंदा की है और कहा कि अमेरिका इस हमले की जांच के लिए किसी भी तरह की सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है।

टोनर ने एक बयान में कहा, इस तरह के हमले लोगों में डर पैदा करने के इरादे से किए जाते हैं लेकिन वास्तव में दुनियाभर में आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए वह हमारे साझा संकल्प को ही मजबूत करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की निंदा करते हुए पीडि़तों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि इस हमले के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर ने कहा कि यह हमला यूरोपीय संघ के सभी देशों के लिए एक झटका है।

जंकर ने पीडि़तों को दिए गए संवेदना संदेश में कहा, हमारे किसी भी सदस्य देश पर हमला हम सभी पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह हमारी जीवन जीने के तरीके पर हमला है।

यूरोपीय संसद के प्रमुख एंटोनियो तजानी ने ट्विटर पर कहा कि वह स्टॉकहोम से मिले इस दुखद संदेश से सदमे में हैं।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर कहा कि वह स्टॉकहोम में हुई इस घटना से बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लोगों की संवेदना पीडि़तों, उनके परिवारों और पूरे स्वीडन के साथ है।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने इस घटना पर कहा, फ्रांस की सहानुभूति और एकजुटता पीडि़तों के परिजन और स्वीडन के लोगों के साथ है।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के प्रवक्ता ने कहा कि जर्मनी आतंक के खिलाफ स्वीडन के साथ खड़ा है।

हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने इस हमले को दुखद समाचार बताया और कहा कि उन्होंने अपने देश की संवदेना स्वीडन के अपने समकक्ष को व्यक्त की है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बयान में कहा, हमारे देश में, हम सभी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से अच्छी तरह से परिचित हैं। इस कठिन समय में स्वीडन के लोगों के साथ ही रूसी लोगों की आंखों में भी आंसू हैं ।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement