Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ‘सतर्क रहें और साहस दिखाएं’ : एंजेला मर्केल ने लोगों से की अपील

‘सतर्क रहें और साहस दिखाएं’ : एंजेला मर्केल ने लोगों से की अपील

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को लोगों से सतर्क रहने और साहस दिखाने की अपील की। जर्मनी में कुछ क्षेत्र प्रतिबंधों में ढील देने की जल्दी दिखा रहे हैं ऐसे में मर्केल लगातार सतर्क रहने की अपील कर रही हैं। 

Reported by: Bhasha
Published on: May 13, 2020 21:40 IST
‘सतर्क रहें और साहस दिखाएं’ : एंजेला मर्केल ने लोगों से की अपील - India TV Hindi
Image Source : PTI ‘सतर्क रहें और साहस दिखाएं’ : एंजेला मर्केल ने लोगों से की अपील 

बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को लोगों से सतर्क रहने और साहस दिखाने की अपील की। जर्मनी में कुछ क्षेत्र प्रतिबंधों में ढील देने की जल्दी दिखा रहे हैं ऐसे में मर्केल लगातार सतर्क रहने की अपील कर रही हैं।

उन्होंने बुधवार को कहा कि जो हासिल किया है उसे खतरे में नहीं डाला जा सकता। मर्केल ने संसद में प्रश्नकाल में कहा, ‘‘ यह काफी निराशाजनक होगा क्योंकि अगर हमें सब कुछ बहुत जल्दी चाहिए तो हम वापस उस प्रतिबंधों के दायरे में पहुंच जाएंगे जिसे हम पीछे छोड़ना चाहते हैं। ’’ 

मर्केल ने कहा, ‘‘ तो आएं हम सतर्क रहें और साहस दिखाएं। सार्वजनिक और आर्थिक गतिविधियां बहाल करें और साथ ही महामारी के प्रकोप पर भी नजर रखें।’’ कर बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ अभी फिलहाल कर बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’’

मर्केल ने वामपंथी वर्ग की सम्पत्ति कर की मांग भी खारिज कर दी। जर्मनी में संक्रमितों की संख्या अधिक है लेकिन अन्य देशों की तुलना में मृत्यु दर कम है। हाल ही में नए मामलों में भी गिरावट आई है। अभी तक यहां कोरोना वायरस के 1,73,000 मामले सामने आए हैं और 7,756 लोगों की इससे जान जा चुकी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement