Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Coronavirus: स्पेन में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में आई कमी, पिछले 24 घंटे में हुई 410 लोगों की मौत

Coronavirus: स्पेन में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में आई कमी, पिछले 24 घंटे में हुई 410 लोगों की मौत

स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 410 व्यक्तियों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह मृतक संख्या 22 मार्च से सबसे कम दैनिक मृतक संख्या है। इससे इस देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 20,453 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 19, 2020 19:53 IST
Coronavirus: स्पेन में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में आई कमी
Image Source : AP Coronavirus: स्पेन में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में आई कमी

मैड्रिड: स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 410 व्यक्तियों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह मृतक संख्या 22 मार्च से सबसे कम दैनिक मृतक संख्या है। इससे इस देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 20,453 हो गई है। स्पेन में 4,218 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 195,944 हो गए। यह संख्या अमेरिका के बाद दूसरे नम्बर पर है।

शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी फर्नांडो सिमोन ने कहा कि नवीनतम आंकड़ा स्पेन को उम्मीद देता है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि ‘‘संक्रमण की दर में कमी आयी है और हम सही रास्ते पर हैं।’’ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शनिवार को घोषणा की कि वह आपातकाल को दो सप्ताह बढ़ाने का प्रयास करेंगे जो अगले सप्ताह समाप्त होनी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 27 अप्रैल से बच्चों को घर से निकलने की अनुमति देना शुरू करेगी।

वहीं, आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,60,685 हो गई। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी। चीन में गत वर्ष दिसम्बर में पहली बार इस वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था। तब से इस वायरस से 193 देशों और क्षेत्रों में 2,334,130 से अधिक मामले सामने आये हैं। इन मामलों में से कम से कम 5,18,900 के बारे में माना जाता है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। 

राष्ट्रीय प्राधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचना से एएफपी द्वारा एकत्रित आंकड़ा, संभवतः संक्रमणों की वास्तविक संख्या का केवल एक हिस्सा भर ही दर्शाता है। कई देश अत्यंत गंभीर मामलों में ही जांच कर रहे हैं। अमेरिका इस महामारी से अब सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमेरिका में 39,090 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 7,35,287 मामले सामने आये हैं। कम से कम 66,819 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

इसके बाद इटली सबसे अधिक प्रभावित देश हैं जहां 23,227 मौतें और संक्रमण के 1,75,925 मामले हैं। वहीं, स्पेन में 20,453 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,95,944 मामले सामने आये हैं। फ्रांस में 19,323 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 151,793 मामले सामने हैं। ब्रिटेन में 15,464 मौतें हुई हैं और 114,217 मामले सामने आये हैं। चीन ने हांगकांग और मकाऊ को छोड़ कर 4,632 लोगों की मौतें हुई हैं और 82,735 मामले घोषित किये हैं।

यूरोप में अभी तक 1,01,493 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,153,148 मामले सामने आये हैं। अमेरिका और कनाडा को मिला कर 7,68,670 मामले सामने आ चुके हैं और 40,619 लोगों की मौतें हुई हैं। एशिया में 162,256 मामले और 6,951 मौतें, पश्चिम एशिया में 122,819 मामले और 5,559 मौतें, लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 98,202 मामले और 4,915 मौतें, अफ्रीका में 21,165 मामले और 1,058 मौतें और ओशिआपस में 7,879 मामले सामने आये हैं और 90 लोगों की मौतें हुई हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement