Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. एस्कलेटर से कटा अंगूठा तो शॉपिंग मॉल ने भरा 76 लाख रुपए का जुर्माना

एस्कलेटर से कटा अंगूठा तो शॉपिंग मॉल ने भरा 76 लाख रुपए का जुर्माना

नाटिंघम: अपने शॉपिंग मॉल में खामी रखना एक कंपनी को काफी भारी पड़ा। दरअसल एक शॉपिंग सेंटर के एस्कलेटर में ऐसी बड़ी खामी थी जिसमें एक व्यक्ति का पैर फंस गया जिसके कारण उसका अंगूठा

India TV News Desk
Published on: December 15, 2015 16:48 IST
england- India TV Hindi
england

नाटिंघम: अपने शॉपिंग मॉल में खामी रखना एक कंपनी को काफी भारी पड़ा। दरअसल एक शॉपिंग सेंटर के एस्कलेटर में ऐसी बड़ी खामी थी जिसमें एक व्यक्ति का पैर फंस गया जिसके कारण उसका अंगूठा कट गया। यह दिन उस व्यक्ति के लिए सबसे भयावह दिनों में से एक था। हालांकि ऐसी अनहोनी किसी के भी साथ हो सकती है, लेकिन इस घटना के कारण शॉपिंग सेंटर को करीब 76 लाख रुपए (75,000 पाउंड) का जुर्माना भरना पड़ा। यह घटना माइकल रेडिंटन के साथ उस वक्त हुआ जब वो नाटिंघम के वेस्ट एंड आर्केड में अपना मोबाइल फोन उठा रहे थे और उनका पैर एस्कलेटर में फंसता चला गया। जब एस्कलेटर ऊपर पहुंचा तो उनके पैर का अंगूठा मशीन के अंदर दब गया और पूरे प्लेटफार्म में खून ही खून हो गया। मशीन में अंगूटा जाने के बाद भी मशीन कुछ मिनट के लिए चलती रही जिस कारण उनकी बाकी उंगलियां फ्रेक्चर हो गईं। शॉपिंग सेंटर के मेनेजर पर नोटिंघम क्राउन कोर्ट ने 75,000 पाउंड का जुर्माना लगाया है।

अदालत ने पता लगाया कि एस्कलेटर की  2010 से 2012 तक जांच नहीं की गई थी कि यह ठीक प्रकार से काम कर रही है या नहीं। माइकल का कहना है कि वो बिना अंगूठे के चलना सीख रहे हैं उन्हें आज भी पैर में दर्द होता है इस घटना को चार साल बीत चुके हैं। इस घटना के बाद इसपर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया गया और अब वह एक इलेक्ट्रिशन का काम करते है। उस घटना के बारे में बताते हुए वह कहते है कि मार्च 2012 को वह कभी भूल नहीं सकते यब उनके लिए एक हॉरर फिल्म के किसी सीन की तरह था। मुझे इस सदमे को भूलने में और इस घटना से बाहर आने में बहुत समय लगा। आज भी कभी-कभी वह घटना मेरे आंखों के सामने आ जाती है। कंपनी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सही माना है कि उन्होंने सावधानी नहीं बरती थी।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement