Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. बिल्डिंग से कूदकर छात्रों ने बचाई जान, आतंकी हमले से दहली रूस की पर्म यूनिवर्सिटी

बिल्डिंग से कूदकर छात्रों ने बचाई जान, आतंकी हमले से दहली रूस की पर्म यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी की क्लासरूम और छत से अपनी जान बचाने के लिए कई छात्रों ने छलांग लगा दी। चारों ओर गोलियों की आवाज से रूस की पर्म यूनिवर्सिटी दहल गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 20, 2021 14:39 IST

पर्म: यूनिवर्सिटी की क्लासरूम और छत से अपनी जान बचाने के लिए कई छात्रों ने छलांग लगा दी। चारों ओर गोलियों की आवाज से रूस की पर्म यूनिवर्सिटी दहल गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बंदूकधारी सोमवार सुबह पर्म यूनिवर्सिटी में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें शूटर ने कई छात्रों को निशाना बनाया। बता दें कि यूनिवर्सिटी के कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें स्टूडेंट्स अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।

हमले की सूचना मिलते ही पहुंचे सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया। हमलावर कौन था और कहां से आया था इसकी जांच चल रही है।

वहीं, इस घटना के दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। यूनिवर्सिटी ने उन लोगों से आग्रह भी किया जो उस समय कैंपस से बाहर जा सकते थे। अचानक हुई इस गोलीबारी से वहां अफरा-तफरी मच गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement