लंदन: मंगलवार को लंदन के एक निजी अस्पताल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हर्ट सर्जरी हुई है। उनके परिवारवालों का कहना है कि, पिछले पांच सालों में दूसरी बार उनके हृदय का इलाज हो रहा है। उनके बेटे हुसैन नवाज ने जियो न्यूज को बताया, "अलहमदुलिल्लाह, जब उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया जा रहा था तो वह बेहद शांत और उत्साह से भरे थे। उन्होंने और परिवारवालों ने सर्जरी से पहले कुरान का पाठ किया।"
शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा कि शरीफ सर्जरी के लिए जाते वक्त उत्साह से भरे थे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सर्जरी कितनी देर तक चलेगी। परिवारवालों के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन थियेटर में जाने से पहले अपनी मां से टेलीफोन पर बात की।
शरीफ (66) इस हफ्ते की शुरुआत में मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गए थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सर्जरी का निर्णय लिया। इस सर्जरी के बाद भी शरीफ को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा। शरीफ की सलामती के लिए पाकिस्तान में उनके प्रशंसकों ने विशेष नमाज अदा की। उनके राजनीतिक विरोधी पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
दुनिया भर के जानेमाने लोगों ने शरीफ को सर्जरी के शुभकामनाएं दी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन ने नवाज शरीफ को फोन कर जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी। शरीफ ने इसके अलावा अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सोमवार को फोन पर बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा कि नवाज ने मोदी को फोन किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।