Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रिसर्च : आने वाले समय में पता चल सकेगा आखिर आप कितने साल जिंदा रहेंगे? जानिए कैसे

रिसर्च : आने वाले समय में पता चल सकेगा आखिर आप कितने साल जिंदा रहेंगे? जानिए कैसे

एक ऐसा कम्प्यूटर आएगा जो की पहले ही व्यक्ति की मौत की तारीख बता देगा।

India TV News Desk
Updated on: April 02, 2016 18:07 IST
computer- India TV Hindi
computer

नई दिल्ली: दिन-प्रतिदिन तकनीक में बदलाव हो रहे हैं। आज कम्प्यूटर लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। तकनीक ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि अब आप अपने कम्प्यूटर से पता लगा सकते हैं कि आप कब तक जिंदा रहेंगे !  आपको सुनने में अजीब सा लगेगा पर यह बात सच है की आने वाले समय में एक ऐसा कम्प्यूटर आएगा जो की पहले ही व्यक्ति की मौत की तारीख बता देगा। यह कम्प्यूटर आम कम्प्यूटर्स की तरह होगा, जिससे आसानी से यह पता चल जाएगा की कोई भी इंसान कितने समय तक जीवित रहने वाला है।

शोधकर्ता इस महत्‍वपूर्ण  योजना पर ब्रिटेन में काम कर रहे है। इस टेस्ट से विशाल आकड़ें इस बात का अनुमान लगाने में लगभग कायम रहेंगे आखिर कोई व्‍यक्ति कितने समय तक जीवित रहने में कामयाब रहेगा और उसकी मौत की संभावन किस आयु में सबसे अधिक होगी।

लगाया जा सकेगा उम्र का तकाजा

ब्रिटेन स्थित एंजेलिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता यह आकड़े विकसित करने में जुटे हैं, जिससे उम्र का तकाजा लगया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट की रिर्सच में करीब चार साल लगेगें। इसके तहत शोधकर्ताओं की एक टीम जीवनशैली और बीमारियों से पैमाने को इकट्ठा करेगी। इन शोधकर्ताओं का मकसद ऐसा मॉडल तैयार करना है, जो किसी की भी उम्र के बारे में बता सकेगा। इससे यह फायदा होगा की लोग अपने बचे हुए समय को खुशी से जी पाएंगे, और अपना समय और पैसा समझदारी से खर्च कर सकेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें आंकड़ों के जरिए होगी भविष्यवाणी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement