नई दिल्ली: रूस दुनिया का सबसे बड़ा एटम बम बना रहा है जिसे समुद्र के नीचे पनडुब्बी से ले जाकर किसी भी तटवर्ती शहर को ध्वस्त किया जा सकता है। रूस की बहुउद्देशीय सैन्य सागर-प्रणाली ‘स्टेटस-6’ की तैनाती के बारे में देश के संघीय टीवी चैनलों पर गलती से कुछ गुप्त जानकारी प्रसारित की गई है।
दो रूसी टीवी चैनलों एनटीवी और चैनल वन ने दिखाया कि एक सैन्य अधिकारी गुप्त दस्तावेजों को देख रहा है जिसमें हथियार प्रणाली और चित्र है जो कि सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित परमाणु पनडुब्बी निर्माण कंपनी ‘रुबिन’ द्वारा डिजाइन किया गया है।
दस्तावेजों में जो कहा गया है वो इन दोनों टीवी चैनल पर दिखाए गए कई सेकेंड की फुटेज में साफ दिख रहा है।
रूस के काला सागर तट पर स्थित सोची शहर मे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सैन्य अधिकारियों की मीटिंग के दौरान वीडियो बनाया गया। यह वीडियो फुटेज मंगलवार को प्रसारित किया गया जिसे बाद में टीवी चैनलों ने हटा दिया लेकिन कई वेबसाइट्स पर अभी भी इसके स्क्रीनशॉट्स मौजूद है।
पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, ‘यह सच है कि कुछ गुप्त डेटा लीक हुआ है जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। भविष्य में हम ऐसा नहीं होने देंगे।’