Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने कहा, हवाई हमलों में बगदादी के मारे जाने की संभावना

रूस ने कहा, हवाई हमलों में बगदादी के मारे जाने की संभावना

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आईएस के ठिकाने पर रात भर हवाई हमले किए गए। यहां आईएस समूह के नेता 'दक्षिणी गलियारे' के जरिए रक्का से आतंकवादियों को बाहर निकालने के मार्गों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।"

IANS
Published : Jun 16, 2017 03:55 pm IST, Updated : Jun 16, 2017 05:52 pm IST
baghdadi- India TV Hindi
baghdadi

नई दिल्ली: रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इस आशय की रिपोर्टो के बारे में ठीक-ठीक जानकारी हासिल करने में लगा है जिनमें कहा गया है कि रूसी सुरक्षा बलों ने सीरिया के रक्का में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू बकर अल-बगदादी को मार गिराया है। समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि 28 मई को रूसी हवाई हमले में 330 आतंकवादी भी मारे गए थे। हो सकता है कि इनमें बगदादी भी शामिल हो।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आईएस के ठिकाने पर रात भर हवाई हमले किए गए। यहां आईएस समूह के नेता 'दक्षिणी गलियारे' के जरिए रक्का से आतंकवादियों को बाहर निकालने के मार्गों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।"

बयान में कहा गया है कि ड्रोन फुटेज से आईएस परिषद की बैठक की जगह की पुष्टि के बाद यह हवाई हमला किया गया था।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement