मॉस्को: सीरिया में मॉस्को की निजी सेना की मौजूदगी के बारे में लिखने वाले एक रूसी पत्रकार की पांचवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट से गिरकर मौत हो गई। हालांकि , जांच अधिकारियों ने कहा कि वे मौत को संदिग्ध नहीं मान रहे हैं। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिम बोरोडिन यूराल में एक बड़े शहर येकातेरिनबर्ग में अपने अपार्टमेंट से गिर गए और गंभीर चोट लगने से रविवार को उनकी मौत हो गई। वह समाचार सेवा ‘ नोविय डेन ’ (न्यू डे) के लिये काम करते थे और हाल में उन्होंने कथित ‘ वेगनर ग्रुप ’ के कर्मचारियों की मौत के बारे में लिखा था। वेगनर ग्रुप एक निजी सेना है , जिसका मॉस्को सीरिया में इस्तेमाल कर रहा है। (चीन ने कहा, भारत के साथ संबंधों को रखना चाहता है मजबूत )
स्थानीय जांच समिति ने तास संवाद समिति से आज कहा , ‘‘ मामला शुरू करने के लिये कोई आधार नहीं है। ’’ जांच समिति ने कहा , ‘‘ इसके दुर्भाग्यपूर्ण हादसा होने समेत तमाम पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। हालांकि , किसी अपराध का कोई संकेत नहीं मिला है। ’’ ऑर्गनाइजेशन फॉर सेक्युरिटी एंड को - आपरेशन इन यूरोप में मीडिया स्वतंत्रता के लिये प्रतिनिधि हारलेम डेसिर ने कहा कि बोरोडिन की मृत्यु ‘ गंभीर चिंता का विषय ’ है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा , ‘‘ मैं अधिकारियों से तेज गति से और विस्तृत जांच की अपील करता हूं। ’’ कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स के अनुसार रूस का पत्रकारों पर हमले का खराब रिकॉर्ड रहा है। वहां 1992 से अब तक 58 पत्रकार मारे गए हैं।