Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूसी विमान को तुर्की ने मार गिराया, रुस ने की पुष्टि

रूसी विमान को तुर्की ने मार गिराया, रुस ने की पुष्टि

अंकारा: तुर्की ने आज यह दावा करते हुए रूस के जंगी विमान को मार गिराने की पुष्टि की कि उसने तुर्की विमान क्षेत्र का उल्लंघन किया था और बार-बार दी गयी चेतावनी की अनदेखी की

IANS
Updated on: November 24, 2015 17:17 IST
रूसी विमान को तुर्की...- India TV Hindi
रूसी विमान को तुर्की ने मार गिराया, रुस ने की पुष्टि

अंकारा: तुर्की ने आज यह दावा करते हुए रूस के जंगी विमान को मार गिराने की पुष्टि की कि उसने तुर्की विमान क्षेत्र का उल्लंघन किया था और बार-बार दी गयी चेतावनी की अनदेखी की थी। हालांकि रूस ने इस बात का खंडन किया कि विमान सीरिया सीमा पार कर तुर्की के विमान क्षेत्र में पहुंच गया था।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, हम रूसी जेट के गिर जाने की परिस्थितियों पर गौर कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय इस बात पर जोर देना चाहेगा कि विमान अपनी पूरी उड़ान के दौरान सीरियाई क्षेत्र में ही था।

रूस ने कहा कि एसयू-24 को गोलीबारी कर गिरा दिया गया जबकि तुर्की ने दावा किया कि एफ-16 ने रूसी विमान पर तब फायरिंग की जब उसने कई चेतावनियों की अनदेखी की। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पायलट पैराशूट के जरिए निकल तो गए लेकिन रूस का उनसे कोई संपर्क नहीं है।

इस घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि विमान के एक पहाड़ पर गिरने से पहले उसमें आग लग गयी और उसके चालक दल के दो सदस्य संभवत: सुरक्षित ढंग से पैराशूट से बाहर आ गए।

तुर्की के एक सैन्य बयान में कहा गया है कि विमान हताय प्रांत के यालिडाग शहर के आसमान में पहुंच गया था। उसे पांच मिनट के अंदर 10 बार चेतावनी दी गयी।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि जंगी विमान तटीय लताकिया प्रांत के तुर्कमान पर्वतीय क्षेत्र में गिर गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement