मॉस्को: रूस ने सीरिया की राजधानी के पास इस्राइल के हवाई हमले की बुधवार को जमकर आलोचना की। रूस ने कहा कि इस्राइल के इस हमले ने नागरिक उड़ानों को खतरे में डाल दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि इस्राइल के 6 F-16 विमानों ने उस समय ‘उकसावे’ वाला हमला किया जब 2 नागरिक विमान दमिश्क और बेरुत में उतरने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना से विमान के लिए ‘सीधा खतरा’ पैदा हुआ।
लेबनान के कार्यकारी परिवहन मंत्री यूसुफ फेनियानोस ने बुधवार को पुष्टि की कि लेबनान के वायु क्षेत्र में 2 विमान इस्राइल के लड़ाकू विमानों से ‘बाल-बाल’ बचे जिससे एक ‘मानवीय आपदा’ टली। उन्होंने कहा कि लेबनान सरकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज कराएगी। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में इस्राइल पर देश में संकट बढ़ाने का आरोप लगाया। इस्राइल ने भी इन हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि ये हमले मंगलवार देर रात और बुधवार की सुबह किए गए थे।
गौरतलब है कि इस्राइल ने सीरिया पर दर्जनों हमले किए हैं। इनमें से अधिकतर हमले हिज्बुल्ला समूह को हथियार पहुंचाने वाले ईरानी पोतों को निशाना बनाने पर केंद्रित रहे हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान को सीरिया में स्थायी सैन्य उपस्थिति नहीं बनाने देंगे। उन्होंने कहा कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से ‘हमारी नीति नहीं बदलेगी।’