मॉस्को: तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा तो किया ही है, इसके साथ ही उसने कई बड़े और अत्याधुनिक हथियारों पर भी कब्जा कर लिया है। इन हथियारों में एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी शामिल है। तालिबान के लड़ाके अब हाइटेक हथियारों और सेना के वाहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रूस ने चिंता जताई है।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने मंगलवार को कहा कि तालिबान ने सैकड़ों लड़ाकू वाहनों सहित कई युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टरों पर कब्जा कर लिया है। सर्गेई शोइगू ने 100 से अधिक मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम पर तालिबानियों के कब्जे को लेकर भी खास तौर पर चिंता जाहिर की है।
दरअसल, तालिबानी लड़ाकों ने उन हथियारों को अपने कब्जे में लिया है, जो विदेशी सैनिक और अफगान सैनिक इस्तेमाल करते थे। यह वो हथियार हैं, जिन्हें विदेशी सैनिक अपने साथ नहीं ले जा पाए या जिन्हें लड़ाकों ने अफगान सेना छीना है।
इनमें बड़ी संख्या में अमेरिका में निर्मित हथियार शामिल हैं। माना जा रहा है कि तालिबानी लड़ाके इन हथियारों का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए कर सकते हैं। ऐसे माहौल के बीच रूस की चिंता उचित है।
गौरतलब है कि हाल ही में तालिबान ने एक तस्वीर जारी की थी और अमेरिका का मजाक उड़ाया था। हैरानी की बात तो यह थी कि तस्वीर में आतंकी, अमेरिकी सेना की वर्दी और राइफल के साथ दिखाई दे रहे थे।
500 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकालने की तैयारी में रूस
रूस चार सैन्य विमानों से 500 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकालने की तैयारी में है। काबुल से लोगों को निकालने की कवायद शुरू होने के बाद रूस का यह पहला अभियान है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह काबुल से रूस, बेलारूस, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और यूक्रेन के लोगों को निकालेगा।
मंत्रालय के मुताबिक, हर विमान में चिकित्सा कर्मियों की एक टीम रहेगी ताकि किसी को इलाज की जरूरत हो तो उसकी मदद की जा सके। मंत्रालय ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर लोगों को निकालने का अभियान शुरू किया जाएगा।