संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थाई सदस्य ने कहा है वह जल्दी ही सुरक्षा परिषद में एक ऐसा मसविदा प्रस्ताव प्रसारित करने की उम्मीद करते हैं, जो कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों समेत आतंकी संगठनों के वित्त पोषण पर संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई में कड़ाई लाएगा।
वितल चुर्किन ने असोसिएटेड प्रेस से कल कहा कि यह प्रस्ताव रूस द्वारा प्रायोजित किए गए उस प्रस्ताव की अगली कड़ी होगी, जिसे 12 फरवरी को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था। उस प्रस्ताव का उद्देश्य तेल की अवैध बिक्री, दुर्लभ वस्तुओं के व्यापार और बंधकों के लिए फिरौती दिए जाने पर रोक लगाना है। ये कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल चरमपंथी समूह आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए करते हैं।
चुर्किन ने कहा, हम इसपर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इसे जल्दी ही प्रसारित करेंगे। यह कोई जटिल चीज नहीं है। अमेरिकी राजदूत समांथा पावर ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका रूस के साथ एक साझा लक्ष्य रखता है क्योंकि यह आतंकी वित्तपोषण बंद करने पर भी केंद्रित है।