मॉस्को: रूस में कोरोना वायरस (Russia Coronavirus Cases) महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 1,028 मरीजों की मौत हो गई, जो कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही सरकार के मंत्रिमंडल ने सुझाव दिया है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक सप्ताह तक अवकाश घोषित किया जा सकता है।
देश में अब तक कोविड-19 से कुल 2,26,353 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो कि अब तक यूरोप में सबसे ज्यादा है। उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने 30 अक्टूबर से शुरू कर एक सप्ताह का अवकाश घोषित करने का सुझाव दिया है क्योंकि 30 अक्टूबर के बाद सात दिन में से चार दिन सरकारी अवकाश है।
इस प्रस्ताव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंजूरी मिलना बाकी है। प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि होना जारी है। टीकाकरण की धीमी रफ्तार, एहतियात बरतने के प्रति जनता का ढुलमुल रवैया और पाबंदी लगाने के प्रति सरकार की आनाकानी इसकी प्रमुख वजहें हैं।
रूस की लगभग 32 प्रतिशत जनता या साढ़े चार करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। हालांकि, रूस ने अगस्त 2020 में ही कोरोनो वायरस वैक्सीन को अधिकृत कर दिया था, वह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश था। लेकिन, रूसी लोगों में टीका लगावाने को लेकर झिझक दिखाई है।
फिलहाल, रूस के 85 क्षेत्रों में से कई में पहले से ही बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थिति प्रतिबंधित है और सिनेमाघरों, रेस्तरां तथा अन्य स्थानों पर सीमित संख्या में ही लोगों को जाने की अनुमति है।
हालांकि, मॉस्को में जीवन हमेशा की तरह जारी रहा है, रेस्तरां और मूवी थिएटर लोगों से भरे हैं, नाइट क्लबों और कराओके बार तथा सार्वजनिक वहनों में भीड़ है, व्यापक रूप से मास्क की अनदेखी की जा रही है।