Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटिश अधिकारियों ने लंदन में रूसी विमान की तलाशी ली, रूस ने की शिकायत

ब्रिटिश अधिकारियों ने लंदन में रूसी विमान की तलाशी ली, रूस ने की शिकायत

ब्रिटेन के अधिकारियों ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बिना कोई कारण बताए एक रूसी विमान की तलाशी ली...

Reported by: IANS
Published on: March 31, 2018 18:14 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

मास्को: ब्रिटेन के अधिकारियों ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बिना कोई कारण बताए एक रूसी विमान की तलाशी ली। रूसी दूतावास ने इस मामले की शिकायत की है। रूसी अधिकारियों ने कहा, ‘ब्रिटेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को एयरोफ्लॉट विमान के कर्मचारियों को विमान से बाहर जाने के लिए कहने के बाद विमान की तलाशी ली।’  दूतावास ने ट्विटर पर कथित तलाशी को ब्रिटेन में रूस के एक पूर्व जासूस एवं उसकी बेटी को जहर दिए जाने को लेकर ‘ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा की गई एक और उकसाने वाली कार्रवाई’ कहा। ब्रिटिश सरकार ने दूतावास की शिकायत को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

एयरोफ्लॉट के अधिकारी ने कहा, ‘ब्रिटेन के अधिकारियों ने हमें विमान के तलाशी लेने का कोई आधार नहीं बताया। इसके बाद हमने यह निर्णय किया गया कि ब्रिटेन के पक्ष द्वारा पूरी तलाशी ले लेने के बाद, विमानकर्मी और कंपनी के कर्मचारी भी विमान की अतिरिक्त जांच करेंगे। ब्रिटिश अधिकारियों ने तलाशी के दौरान हमें विमान से बाहर जाने के लिए कहा।’ ब्रिटेन में रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘सीमा बल और आयकर अधिकारियों ने एयरोफ्लॉट विमान संख्या 2582/2583 (मास्को-लंदन-मास्को) की तलाशी ली। इस तरह की घटना असाधारण है।’

रूस के साथ ब्रिटेन के संबंध उस समय बिगड़ने शुरू हो गए थे, जब ब्रिटेन की धरती पर पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया को कथित रूप से जहर (नर्व एजेंट) दे दिया गया था। स्क्रीपल को रूस में ब्रिटेन के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया था। इस घटना के बाद ब्रिटेन ने उस समय रूस के 23 राजनयिकों को देश से निकाल दिया था और अन्य कड़े कदम उठाने की घोषणा की थी। इसके जवाब में मॉस्को ने भी ब्रिटेन के इतने ही राजनयिकों को अपने देश से निकाल दिया था। ब्रिटेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अब तक कई पश्चिमी देशों ने लगभग 150 रूसी राजनयिकों को अपने देश से निकाल दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement