Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने कोरोना की दूसरी वैक्सीन तैयार करने का किया दावा, नवंबर से शुरू होगा EpiVacCorona का उत्पादन

रूस ने कोरोना की दूसरी वैक्सीन तैयार करने का किया दावा, नवंबर से शुरू होगा EpiVacCorona का उत्पादन

रूस ने पहली वैक्सीन का नाम Sputnik5 रखा था। दूसरी वैक्सीन को EpiVacCorona नाम दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 23, 2020 10:12 IST
Putin- India TV Hindi
Image Source : AP Putin

भारत सहित दुनिया भर के वैज्ञानिक जहां कोरोना वायरस से सुरक्षा देने वाली सुरक्षित वैक्सीन को पेश करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं रूस ने दो हफ्ते के भीतर दूसरी बार कोरोना की दो वैक्सीन पेश करने का दावा कर दिया है। रूस ने पहली वैक्सीन का नाम  Sputnik5 रखा था। दूसरी वैक्सीन को EpiVacCorona नाम दिया गया है। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के मुताबिक रूस ने दावा किया है कि दूसरी वैक्सीन में पहली वैक्सीन के साथ सामने आई साइड इफेक्ट वाली परेशानी भी हल कर ली है। ऐसे में अब यह वैक्सीन लेने पर व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। 

Coronvirus Vaccine: कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? डॉ. हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब

बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस ने कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन तैयार कर ली है। रूस ने इस वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। ऐसा करने वाला रूस पहला देश बन गया था। रूस ने पहली कोरोना वैक्सीन के उपयोग की इजाजत भी दे दी थी

Pakistan ने हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम पर और प्रतिबंध लगाए

रूस के अनुसार ने पहली वैक्सीन स्पुतनिक5 के मुकाबले दूसरी वैक्सीन को एपिवेककोरोना ज्यादा सुरक्षित है। वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल सितंबर में पूरा होगा, लेकिन जिन 57 वॉलेंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई है, उनमें से किसी को भी साइड इफेक्ट का सामना नहीं करना पड़ा है। दूसरी वैक्सीन का निर्माण साइबेरिया के वर्ल्ड क्लास वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी) में किया है। पहले यह इंस्टीट्यूट टॉप सीक्रेट बायोलॉजिकल वेपन रिसर्च प्लांट हुआ करता था। 

सोनिया और राहुल के तलवे चाटने वाला वफादार और सही बात करने वाला गद्दार: शिवराज सिंह चौहान

एपिवेककोरोना की भी दो खुराकें लगाई जाएंगी। पहली खुराक के 14 से 21 दिन के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। रूस को उम्मीद है कि अक्टूबर तक इस वैक्सीन को रजिस्टर कर लिया जाएगा और नवंबर से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement