Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. विमान मार गिराने के लिए तुर्की माफी मांगे, हर्जाना दे: रूस

विमान मार गिराने के लिए तुर्की माफी मांगे, हर्जाना दे: रूस

मास्को: रूस ने कहा है कि वह तुर्की के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के पहले कदम के रूप में तुर्की से पिछले साल नवंबर में एसयू-24 विमान को मार गिराए जाने को लेकर

India TV News Desk
Published on: June 02, 2016 22:50 IST
Plane - India TV Hindi
Plane

मास्को: रूस ने कहा है कि वह तुर्की के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के पहले कदम के रूप में तुर्की से पिछले साल नवंबर में एसयू-24 विमान को मार गिराए जाने को लेकर माफी और हर्जाने की उम्मीद करता है। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे पद पर हूं जहां किसी अन्य देश के राष्ट्रपति को सलाह दी जा सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि मैं अपने देश के राष्ट्रपति द्वारा इस मामले में बार-बार कही गई बात को दोहराऊं।"

उन्होंने याद दिलाया कि तुर्की वायुसेना द्वारा रूसी एसयू-24 विमानों के मार गिराए जाने के तुरंत बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि रूस, तुर्की से माफी, घटना की व्याख्या, मार गिराए गए विमान का भुगतान और मृतक पायलट के परिवार के लिए मुआवजे की उम्मीद करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि क्रेमलिन ने इस पर खेद व्यक्त किया है कि अभी तक तुर्की ने द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा संकट को हल करने के लिए कोई भी आवश्यक कदम नहीं उठाए हैं। पुतिन ने पिछले सप्ताह ग्रीस की यात्रा के दौरान कहा था कि रूस, तुर्की के साथ संबंधों को बहाल करने के लिए तैयार है लेकिन वह तुर्की से कुछ 'ठोस कदम' की उम्मीद करता है।

जवाब में तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एदरेगान ने मंगलवार को कहा कि वह रूस और तुर्की के बीच संबंधों में सुधार चाहते हैं लेकिन इसके पहले कदम को लेकर वह निश्चित नहीं हैं। एर्दोगान ने कहा कि एसयू 24 घटना एक 'पायलट की गलती' थी जिस पर दोनों देशों के संबंधों को कुर्बान नहीं किया जाना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement