उत्तर कोरिया के द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने हाल ही में सभी देशों से उत्तर कोरिया से सभी संबंध तोड़ने की अपील की थी। लेकिन रूस ने अमेरिका की इस अपील को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वॉशिंगटन ही किम जोंग उन को भड़का रहा है। (शी ने की ओबामा से मुलाकात, चीन-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा)
अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि, युद्ध हुआ तो उत्तर कोरिया पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने एक नये अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जिसकी जद में ‘‘पूरा अमेरिकी महाद्वीप’’ आ गया है।
उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपना तीसरा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। रूसी विदेश मंत्री ने बेलारूस की राजधानी मिन्क्रि में पत्रकारों से कहा कि हम इसे नकारात्मक ढंग से देखते हैं। उन्होंने अमेरिका पर किम जोंग-उन शासन को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया और इस बात का पता लगाये जाने की मांग की कि कहीं अमेरिका इस देश को नष्ट करने की साजिश तो नहीं रच रहा है।