Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने लगाया अमेरिका पर किम जोंग उन को भड़काने का आरोप

रूस ने लगाया अमेरिका पर किम जोंग उन को भड़काने का आरोप

उत्तर कोरिया के द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने हाल ही में सभी देशों से उत्तर कोरिया से सभी संबंध तोड़ने की अपील की थी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: December 01, 2017 8:38 IST
Russia accused america to provoking kim jong un- India TV Hindi
Russia accused america to provoking kim jong un

उत्तर कोरिया के द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने हाल ही में सभी देशों से उत्तर कोरिया से सभी संबंध तोड़ने की अपील की थी।  लेकिन रूस ने अमेरिका की इस अपील को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वॉशिंगटन ही किम जोंग उन को भड़का रहा है। (शी ने की ओबामा से मुलाकात, चीन-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा)

अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि, युद्ध हुआ तो उत्तर कोरिया पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने एक नये अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जिसकी जद में ‘‘पूरा अमेरिकी महाद्वीप’’ आ गया है।

उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपना तीसरा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। रूसी विदेश मंत्री ने बेलारूस की राजधानी मिन्क्रि में पत्रकारों से कहा कि हम इसे नकारात्मक ढंग से देखते हैं। उन्होंने अमेरिका पर किम जोंग-उन शासन को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया और इस बात का पता लगाये जाने की मांग की कि कहीं अमेरिका इस देश को नष्ट करने की साजिश तो नहीं रच रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement