बुखारेस्ट: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में देर रात ब्लास्ट हुआ और इसके बाद आग लग गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 180 घायल हो गए। प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आंतरिक मामलों के मंत्री गैब्रिएल ओपरिया ने कहा कि कोलेक्टिव नाम के इस नाइटक्लब में हुए विस्फोट में 26 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
रोमानिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव रईद अराफत ने कहा कि इस हादसे में घायल लगभग 180 लोगों को बुखारेस्ट के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
नाइट क्लब के फेसबुक पृष्ठ के मुताबिक, शुक्रवार शाम संगीत बैंड 'गुडबाई टू ग्रैविटी' एल्बम के लांच के मौके पर क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।