Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूसी दुर्घटनाग्रस्त विमान के शवों की खोज में लगे हजारों बचावकर्मी

रूसी दुर्घटनाग्रस्त विमान के शवों की खोज में लगे हजारों बचावकर्मी

सोची: सीरिया जा रहे रूस के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला सागर में शवों की खोज में हजारों बचावकर्मी लगे हुए हैं। विमान में 92 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद रूस

India TV News Desk
Published on: December 26, 2016 17:56 IST
rescuers continue to search for the bodies of thousands of...- India TV Hindi
rescuers continue to search for the bodies of thousands of russian

सोची: सीरिया जा रहे रूस के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला सागर में शवों की खोज में हजारों बचावकर्मी लगे हुए हैं। विमान में 92 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद रूस ने एक दिन के शोक की घोषणा की है। टीयू154 जेट पर विश्व प्रसिद्ध रेड आर्मी क्वाइअर के 60 से ज्यादा सदस्य सवार थे जो नव वर्ष पर सीरिया में रूस के सैनिकों का मनोरंजन करने जा रहे थे। विमान कल सोची शहर से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पूरे देश में शोक के बीच पहले दस शवों को राजधानी मॉस्को रवाना किया गया है। जांचकर्ताओं ने अभी तक दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की है लेकिन परिवहन मंत्री माकसिम सोकोलोव ने आज टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि अधिकारियों का मानना है कि विमान आतंकवादी हमले का शिकार नहीं हुआ। उन्होंने कहा, कई कारण हो सकते हैं-- विशेषज्ञ और जांचकर्ता समिति इनकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय गलती से लेकर ईंधन की कमी तक कोई भी कारण हो सकता है।

उन्होंने कहा, वर्तमान में मुख्य कारण में आतंकवादी कृत्य नहीं प्रतीत होता। शवों और मलबे की तलाश में तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने रात भर तलाशी की। तलाशी अभियान में 39 पोत, विमान, हेलकॉप्टर और ड्रोन लगे हुए हैं तथा पानी के अंदर काम करने वाले उपकरण और गोताखोर समुद्र में खोज में जुटे हुए हैं। रूस की वायु सेना के कमांडर विक्टर बोनडारेव ने रूसी एजेंसियों को बताया, मेरा मानना है कि हम आज काला सागर की तह में विमान का पता लगा लेंगे। उन्होंने कहा, जब हम विमान का पता लगाएंगे तो विमान के रिकॉर्डर को हम सतह के उपर लाएंगे। हमें पता है कि वे विमान के पिछले हिस्से में हैं और मुझे विश्वास है कि पिछला हिस्सा सबसे कम क्षतिग्रस्त हुआ होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement