अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो शहर से लड़ाकों और नागरिकों को बाहर निकालने का अभियान आज अगली सूचना आने तक स्थगित कर दिया गया। बंदूकधारियों के विद्रोहियों से घिरे हुए दो गांवों में इसी तरह के एक अभियान के लिए तैनात बसों पर हमला करने के बाद यह फैसला किया गया।
इसके साथ ही सीरिया के सहयोगी रूस ने फ्रांस द्वारा अलेप्पो में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक भेजने के लिए तैयार किए गए मसौदा प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में वीटो करने की चेतावनी दी और इसके जवाब में एक दूसरा मसौदा प्रस्ताव दिया। राजनयिकों ने कहा कि सुरक्षा परिषद में कल मतदान होगा।
अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले आखिरी इलाकों में फंसे हजारों सीरियाई आम नागरिकों एवं विद्रोहियों को बाहर निकालने का अभियान बहाल करने के लिए दर्जनों बस वहां गई थीं। बचाव अभियान शुक्रवार को भी स्थगित कर दिया गया था।