Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जूलियन असांजे को राजनयिक का दर्जा देने से ब्रिटेन ने किया इनकार

जूलियन असांजे को राजनयिक का दर्जा देने से ब्रिटेन ने किया इनकार

ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास में छिपे विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को राजनयिक का दर्जा देने से गुरुवार को इनकार कर दिया...

Reported by: Bhasha
Published : January 11, 2018 20:29 IST
Julian Asange | AP Photo
Julian Asange | AP Photo

लंदन: ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास में छिपे विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को राजनयिक का दर्जा देने से गुरुवार को इनकार कर दिया। स्वीडन में यौन उत्पीड़न का मामला हारने के बाद असांजे वर्ष 2012 से मध्य लंदन में स्थित इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे हैं। इक्वाडोर की सरकार ने 46 वर्षीय असांजे को राजनयिक दर्जा देने का आग्रह किया था।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि इक्वाडोर ने हाल में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को पासपोर्ट जारी किया है, जिसने साढ़े 5 साल पहले दक्षिण अमेरिका के इस देश से राजनीतिक शरण की मांग की थी। ब्रिटिश विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (FCO) के प्रवक्ता ने कहा, ‘इक्वाडोर की सरकार ने हाल में ब्रिटेन में असांजे को राजनयिक दर्जा देने का आग्रह किया था। ब्रिटेन ने इस आग्रह को नहीं माना और ना ही इस मुद्दे पर इक्वाडोर से बात कर रहे हैं।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘इक्वाडोर को मालूम है कि इस समस्या का समाधान ये है कि न्याय का सामना करने के लिए जूलियन असांजे दूतावास छोड़ें।’ असांजे बीते 5 साल से इक्वाडोर की शरण में हैं और उन्हें ब्रिटेन स्थित इक्वाडोर के दूतावास तक ही सीमित करके रखा गया है। ब्रिटिश पुलिस पहले भी कह चुकी है कि अगर असांज लंदन में इक्वाडोर के दूतावास को छोड़ दें, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement