Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रियल फाइटर बेबी, दो साल बाद पुकारा मां ,डॉक्‍टर हुए हैरान

रियल फाइटर बेबी, दो साल बाद पुकारा मां ,डॉक्‍टर हुए हैरान

लनार्कशायर:  स्कॉटलैंड की एम्‍मा मुरे बेटे के जन्‍म की खुशी मना पाती कि उससे पहले डॉक्‍टरों ने उसके नवजात बच्‍चे को देखने के बाद उसे बताया कि यह एक गंभीर  रेयर हेल्थ कंडीशन होलोप्रॉजेनसेफली से

Bhasha
Published on: October 28, 2015 17:20 IST
रियल फाइटर बेबी, दो साल...- India TV Hindi
रियल फाइटर बेबी, दो साल बाद पुकारा मां ,डॉक्‍टर हुए हैरान

लनार्कशायर:  स्कॉटलैंड की एम्‍मा मुरे बेटे के जन्‍म की खुशी मना पाती कि उससे पहले डॉक्‍टरों ने उसके नवजात बच्‍चे को देखने के बाद उसे बताया कि यह एक गंभीर  रेयर हेल्थ कंडीशन होलोप्रॉजेनसेफली से पीडि़त है,और तीन घंटे या फिर कुछ दिनों ही जीवित रह सकता है। लेकिन जो नवजात 3 घंटें भी नहीं बच सकता था,उसने विज्ञान को चुनौती देते हुए अपनी जिंदगी के दो साल पूरे कर लिए है,और पहली बार उसने एम्‍मा को मां कहकर पुकारा है। एम्‍मा ने अपने बेटे का नाम एरन रखा है और उसके मुख से पहली बार अपने लिए मां शब्‍द सुनकर वह बेहद खुश है। एरन को रियल फाइटर बेबी कहकर पुकारा जा रहा है,जिसने भी उसकी गंभीर बीमारी के बारें में सुना है वह उसे जीवित देखकर हैरान रह जाता है। डॉक्‍टर भी उसे जिंदा देखकर खुश और हैरान हैं।

क्या था मामला

एम्मा कहती है कि जब एरन पैदा हुआ था तभी डॉक्टरों ने कह दिया था कि एरन होलोप्रॉजेनसेफली से पीड़ित है। ऐसे में ज्यादा दिन नहीं रह पाएगा। डॉक्टरों का यह भी कहना था कि एरन का दिमाग बहुत छोटा है जिसके कारण उसके शरीर के बाकी अंग भली प्रकार से काम नहीं कर पाएंगे।

एम्मा को नहीं पता था कि वह प्रेगनेंट थी
एम्मा ने बताया कि जब एरन का जन्म हुआ था तो उन्हें पता भी नहीं था कि वह मां बनने वाली है क्योंकि इससे पहले उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शरीरिक दिक्कत भी नहीं हुई थी। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि वह मां बनने वाली है।

क्या है बिमारी
होलोप्रॉजेनसेफली एक ऐसी बिमारी है जो बचपन से ही होती है। इस बिमारी में बच्चे का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement