Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. क्वीन एलिजाबेथ-II का कमेंट लीक, चीनी अधिकारी को कहा 'वेरी रूड'

क्वीन एलिजाबेथ-II का कमेंट लीक, चीनी अधिकारी को कहा 'वेरी रूड'

क्वीन एलिजाबेथ-II ने चीन के एक डेलिगेशन के मेंबर्स को 'वेरी रूड' कहा है जो कि पिछले साल स्टेट विजिट पर पहुंचा था। क्वीन का यह कमेंट कैमरे में कैद हो गया है।

India TV News Desk
Published on: May 12, 2016 9:29 IST
queen elizabeth ll- India TV Hindi
queen elizabeth ll

नई दिल्ली: क्वीन एलिजाबेथ-II की एक ऐसी टिप्पणी लीक हुई है जिसके चलते वे चर्चा में हैं। क्वीन एलिजाबेथ-II ने चीन के एक डेलिगेशन के मेंबर्स को 'वेरी रूड' कहा है जो कि पिछले साल स्टेट विजिट पर पहुंचा था। क्वीन का यह कमेंट कैमरे में कैद हो गया है। इस कमेंट को बीबीसी ने बुधवार को जारी किया लेकिन चीन में इसे ब्रॉडकास्ट करने पर बैन लगा दिया गया है। हालंकि, बकिंघम पैलेस ने इसे क्वीन का प्राइवेट कर्न्वसेशन कहकर इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

क्वीन का यह बयान पिछले साल अक्टूबर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा के दौरान बकिंघम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रॉयल कैमरामैन ने रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में क्वीन एलिजाबेथ-II चीन में ब्रिटेन की राजदूत बारबरा वुडवार्ड से बात कर रही हैं।

क्वीन का यह कमेंट प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरन की खुलेआम की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के कुछ घंटों बाद सामने आया है। डेविड कैमरन ने कहा कि, 'बेहद करप्ट देशों के नेता ब्रिटेन आ रहे हैं। नाईजीरिया और अफगानिस्तान शायद दुनिया के दो सबसे भ्रष्ट देश हैं।'

कैमरन ने लंदन में एक समिट के दौरान 'फैन्टास्टिकली करप्ट' देशों की चर्चा की, जो सुर्खियों में है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement