Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पुतिन ने कहा, रूस-अमेरिका सहयोग से होगा सीरिया में बुनियादी बदलाव

पुतिन ने कहा, रूस-अमेरिका सहयोग से होगा सीरिया में बुनियादी बदलाव

मॉस्को: रूस ने उम्मीद जताई है कि सीरिया मुद्दे पर अमेरिका और अन्य अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से इस देश में बुनियादी बदलाव आएंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं

India TV News Desk
Published on: May 11, 2016 22:11 IST
Russian air strikes- India TV Hindi
Russian air strikes

मॉस्को: रूस ने उम्मीद जताई है कि सीरिया मुद्दे पर अमेरिका और अन्य अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से इस देश में बुनियादी बदलाव आएंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि हम लोगों ने अमेरिका सहित अपने तमाम साझेदारों के साथ मिलकर जो तंत्र विकसित किया है, उससे सकारात्मक एवं बुनियादी बदलाव आएंगे। इस तंत्र में हमारी सेनाएं, हमारे प्रतिनिधि और विशेषज्ञ सक्रियता के साथ हिस्सा ले रहे हैं।"

पुतिन ने कहा, सीरिया के हालात अभी भी जटिल

पुतिन ने मंगलवार को सोची शहर में शीर्ष सैन्य अधिकारियों एवं हथियार निर्माताओं की बैठक में ये बातें कहीं। राष्ट्रपति के अनुसार, "सीरिया में स्थिति अब भी जटिल है। रूस और अमेरिका समर्थित युद्धबंदी पूरी तरह लागू नहीं हुई है।" पुतिन ने जोर देकर कहा कि सीरिया की सेना के लिए हर हाल में अभी बहुत कुछ करना होगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण देश में राजनीतिक समझौते के लिए माहौल बनाना है। उन्होंने सीरिया में पिछले साल 30 सितंबर से शुरू किए गए आतंकियों के खिलाफ बमबारी अभियान के लिए रूसी सेना की सराहना की।

सीरिया में आतंकियों के 30 हज़ार से ज़्यादा ठिकानों को रूसी विमानों ने बनाया निशाना

सीरिया में अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों के ठिकानों के खिलाफ अभियान में अब तक रूसी विमानों ने 10 हजार से अधिक उड़ानें भरी हैं और 30 हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है। इनमें करीब 200 तेल उत्पादन एवं परिशोधन से जुड़े ठिकाने भी हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के लंबी दूरी तक बमबारी करने वाले 178 लड़ाकू विमानों ने इसमें हिस्सा लिया।

रूसी अभियान में 500 से ज़्यादा आबादी वाले इलाकों को आतंकियों से मुक्त कराया गया

इस्लामिक स्टेट, अल-नुसरा फ्रंट एवं अन्य आतंकी गुटों के खिलाफ युद्ध में नौसेना ने भी बड़ा योगदान दिया। पुतिन ने कहा कि रूसी अभियान के दौरान आतंकियों के कब्जे से 500 से अधिक आबादी वाले इलाकों को मुक्त कराया गया। यह अभियान सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के आग्रह पर शुरू किया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि जेहादियों के खिलाफ हमले सटीक, शक्तिशाली और प्रभावी थे। संयुक्त राष्ट्र के आकलन के मुताबिक, सीरिया में वर्ष 2011 से जारी गृह युद्ध में अब करीब चार लाख लोग मारे जा चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement