Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेन मुद्दे का बातचीत से समाधान चाहते हैं मर्केल, पुतिन

यूक्रेन मुद्दे का बातचीत से समाधान चाहते हैं मर्केल, पुतिन

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मॉस्को के दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने दोहराया कि यूक्रेन संकट का समाधान केवल राजनीतिक बातचीत के जरिये सुलझाया जाना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ

IANS
Updated on: May 12, 2015 7:43 IST
यूक्रेन मुद्दे का...- India TV Hindi
यूक्रेन मुद्दे का बातचीत से समाधान चाहते हैं मर्केल, पुतिन

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मॉस्को के दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने दोहराया कि यूक्रेन संकट का समाधान केवल राजनीतिक बातचीत के जरिये सुलझाया जाना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुतिन ने रविवार को मर्केल के साथ हुई बैठक के दौरान कहा, "मैं इस बात को मानता हूं कि भरोसेमंद और दीर्घकालिक समझौता यूक्रेन और दो स्वयंभू गणराज्य- दोनेत्स्क तथा लुगांस्क के बीच बातचीत से ही संभव हो सकता है।"

मर्केल ने कहा कि जर्मनी यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता तथा संप्रभुता को बनाए रखने में रूस के साथ काम करना जारी रखेगा तथा 'ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोप' को समर्थन देगा।

पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि सभी पक्षों के लिए यह जरूरी है कि वे मिंस्क संघर्ष-विराम समझौते को पूरी तरह से लागू करने को लेकर दृढ़ रहें।

उन्होंने उप-समूहों के बीच सहयोग को प्रभावी बनाने के लिए दोनेत्स्क को हर संभव तरीके से तैयार करने की शपथ ली।

पुतिन के अनुसार, यूक्रेन में शांतिपूर्ण समझौता कीव सरकार पर निर्भर करता है, और इसके साथ ही उन्होंने देश में संवैधानिक सुधार और आर्थिक बहाली की मांग की।

इधर, मर्केल ने सभी संबंधित पक्षों से देश के पूर्वी दोनबास क्षेत्रों में मानवतावादी स्थिति में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा।

दोनों नेताओं ने रूस-यूरोप संबंध और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

मर्केल ने कहा, "मुझे लगता है कि मौजूदा वैश्विक दुनिया में इस पर काम करने की वजह बनती है ताकि रूस-जर्मनी इस संदर्भ में सटीक लगें।"

पुतिन ने हालांकि, जर्मनी के साथ व्यापार में आई गिरावट पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि जर्मनी की कंपनियां रूस की अर्थव्यवस्था में निवेश कर रही हैं और उन्होंने पारस्परिक लाभ वाले व्यापार के विकास की राह के कृत्रिम अवरोध को दूर करने की अपील की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement