मास्को: सीरियाई संकट का हल निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सउदी अरब के शाह सलमान के साथ फोन पर बातचीत की। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि यह फोन कॉल कल सउदी अरब की पहल पर हुई। बयान में कहा गया कि दोनों ने रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव और उनके अमेरिकी, तुर्की और सउदी समकक्षों की चार पक्षीय वार्ताओं समेत सीरियाई संकट को हल करने से जुड़े सभी सवालों पर विचार रखे।
ये चारों विदेश मंत्री पिछले शुक्रवार वियना में मिले थे लेकिन सीरियाई युद्ध को समाप्त करने के तरीके पर कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल कर पाए थे। इन पक्षों में असद के भविष्य को लेकर कई मतभेद हैं।