Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. चार्ल्स से शादी कर खुश नहीं थी डायना, की थी नस काटने की कोशिश

चार्ल्स से शादी कर खुश नहीं थी डायना, की थी नस काटने की कोशिश

प्रिंस चार्ल्स की पत्नी और वेल्स की राजकुमारी प्रिंसेस डायना की शादी के बारे में हाल ही में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि.....

India TV News Desk
Published : June 13, 2017 13:52 IST
princess diana tried to cut her wrists
princess diana tried to cut her wrists

प्रिंस चार्ल्स की पत्नी और वेल्स की राजकुमारी प्रिंसेस डायना की शादी के बारे में हाल ही में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि प्रिंसेस डायना प्रिंस चार्ल्स के साथ सादी करने के बाद काफी अपसेट रहती थी, यहां तक की शादी के कुछ ही हप्तों के बाद प्रिंसेस डायना ने अपनी कलाई काटने की भी कोशिश की थी। प्रिंसेस डायना के सीक्रेट टेप्स में से यह बात निकलकर आई है। एक किताब में इस चौंकाने वाले खुलासे का जिक्र किया गया है। इस किताब में प्रिंसेस डायना की डिप्रेशन से लड़ाई और प्रिंस चार्ल्स के साथ उनके जीवन के बारे में लिखा गया है। (ऑडियो मैसेज जारी कर ISIS ने दी रमजान के दौरान आतंकी हमले की धमकी)

इस किताब में प्रिंस चार्ल्स की प्रमिका कैमिला के बारे में लिखा गया है। इस किताब में डायना के हवाले से कहा गया है कि 'मैं बहुत गहरे अवसाद में थी और रेजर ब्लेड से अपनी कलाई काटने की कोशिश कर रही थी।' ऐसा माना जा रहा है कि डायना के इस टेप को उनके एक दोस्त की मदद से रिकॉर्ड किया गया था। एक अंग्रेजी पत्रिका के अनुसार यह टेप 20 साल से एक सीक्रेट था। इन टेपों का इस्तेमाल एंड्रयू मोर्टन की पुर्नप्रकाशित किताब 'डायनाः हर ट्रू स्टोरी' में किया गया है। डायना ने इन टेपों में बताया है कि हनिमून के दौरान उनकी लाइफ कितनी कष्ट में बीती थी। डायना कहती हैं, 'मैं बहुत पतली हो गई थी, बहुत ही दुबली। लोग कहने लगे थे कि मेरी हड्डियां दिख रही हैं। अक्टूबर 1981 तक मेरा शरीर बहुत खराब हो चुका था।'

इस किताब में यह भी खुलासा हुआ है कि किस प्रकार डायना की शादी टूटने लगी थी। डायना ने यह भी बताया है कि कैसे वह हमेशा कैमिला पार्कर की तलाश में रहती थी, यहां तक कि जब वह उनकी शादी में एश्ले आई थी, तब भी। डायना कहती हैं, 'जब मैं एश्ले पहुंची तो मैं कैमिला को खोजने लगी। मुझे मालूम था कि वह यहां मौजूद है।' वो कहती हैं, 'उस रात मैंने सबकुछ खाया, जो मेरी बहन (जेन) को खुश कर सकता था, क्योंकि वह मेरे साथ क्लेरेंस हाउस में रह रही थी।' हनिमून के बारे में बताते हुए डायना ने कहा कि उन्हें बुरे सपने आ रहे थे। रात में कैमिला के सपने आते। मैं पूरी तरह कैमिला को लेकर आसक्त थी। मैं चार्ल्स पर विश्वास नहीं करती थी और हर पांच मिनट पर लगता था कि कहीं वह कैमिला को फोन तो नहीं कर रहे हैं। और सवाल करती कि वह शादी को कैसे हैंडल करेंगे।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement