Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने यूं याद की मां डायना की आखिरी कॉल

प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने यूं याद की मां डायना की आखिरी कॉल

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने 1997 में अपनी मां राजकुमारी डायना के सड़क हादसे में मारे जाने से ठीक पहले उनके साथ फोन पर जल्दबाजी में की गई बातचीत को लेकर अफसोस जताया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 23, 2017 20:51 IST
Prince William, Kate the Duchess of Cambridge and Prince...
Prince William, Kate the Duchess of Cambridge and Prince Harry | AP Photo

लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने 1997 में अपनी मां राजकुमारी डायना के सड़क हादसे में मारे जाने से ठीक पहले उनके साथ फोन पर जल्दबाजी में की गई बातचीत को लेकर अफसोस जताया है। ब्रिटेन के राजघराने के इन दोनों ही राजकुमारों ने इस बारे में पहली बार कुछ बोला है।

अपनी मां के निधन के 20 साल पूरा होने के मौके पर टेलीविजन पर प्रसारित एक डॉक्यूमेंट्री में विलियम और हैरी ने याद किया कि जब उन्होंने अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बात की तो वे स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में थे। उनका कहना है कि वह फोन पर बातचीत जल्द से जल्द खत्म करने और खेलने जाने के लिए उतावले थे। इसके कुछ देर बाद ही राजकुमारी डायना की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

अपनी मां की मौत के समय विलियम 15 और हैरी 12 साल के थे। उनका कहना था कि उन्हें कभी यह लगा नहीं था कि डायना के साथ उनकी आखिरी बार बातचीत होगी। हैरी ने कहा, ‘वह पेरिस से बात कर रही थीं। मुझे याद नहीं कि मैंने क्या कहा था, लेकिन पूरी जिंदगी मुझे यह अफसोस रहने वाला है कि फोन पर बहुत समय के लिए बातचीत नहीं हुई।’ साल 1997 में पेरिस में हुए सड़क हादसे में डायना की मौत हो गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement