Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में प्रार्थनाओं का आयोजन

अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में प्रार्थनाओं का आयोजन

भारत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में कई मंदिरों में और भारतीय मूल के लोगों ने बुधवार को पूजा-अर्चना की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 05, 2020 22:11 IST
PM Modi attends Bhoomi Pujan ceremony of Shri Ram Janmabhoomi in Ayodhya, Uttar Pradesh- India TV Hindi
Image Source : PTI PM Modi attends Bhoomi Pujan ceremony of Shri Ram Janmabhoomi in Ayodhya, Uttar Pradesh

लंदन। भारत में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ब्रिटेन में कई मंदिरों में और भारतीय मूल के लोगों ने बुधवार को पूजा-अर्चना की। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन करने के बाद आधारशिला रखी। ब्रिटेन में कोविड-19 के कारण धार्मिक स्थलों पर अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर मनाही है, ऐसे में कई मंदिरों ने डिजिटल माध्यम से भूमि पूजन समारोह पर खुशियां मनायीं। 150 से ज्यादा मंदिरों की प्रतिनिधि सभा ‘नेशनल काउंसिल ऑफ हिन्दू टेम्पल्स’ का दावा है कि देश के लगभग सभी मंदिरों में इस अवसर पर खुशियां मनायी गईं और कीर्तन का आयोजन हुआ। 

संगठन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें पूरे ब्रिटेन से सूचना मिल रही है कि मंदिरों में आरती होगी और दीये जलाए जाएंगे।’’ हिन्दू फोरम ऑफ ब्रिटेन ने लोगों से कहा कि इस अवसर पर वे शाम को दीए जलाएं और घर में जप करें। फोरम की अध्यक्ष तिरुपति पटेल ने ब्रिटिश हिन्दुओं से कहा, ‘‘भगवान राम की अपनी अयोध्या में वापसी के अवसर पर आप अपने घरों को सजाएं, दीए जलाएं और इसे यादगार दिन बनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान के घर का पुन:निर्माण होने की खबर ने करोड़ों श्रद्धालुओं के मन को खुशियों से भर दिया है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement