Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पोप फ्रांसिस ने मनाया क्रिसमस की पूर्व संध्या का उत्सव

पोप फ्रांसिस ने मनाया क्रिसमस की पूर्व संध्या का उत्सव

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में क्रिसमस ईव मास मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं

India TV News Desk
Published on: December 25, 2016 10:53 IST
pope francis celebrated christmas eve celebration- India TV Hindi
pope francis celebrated christmas eve celebration

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में क्रिसमस ईव मास मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने की अपील की।

सिस्टीन चैपल में ग्लोरिया और बैसीलिका की घंटियां पूरे रोम में सुनाई दीं। क्रिसमस की पूर्व संध्या की प्रार्थना क्रिसमस के मौसम का पहला बड़ा कार्यक्रम था। इसके बाद पोप ने इस मौके पर शहर और पूरी दुनिया को आर्शीवाद दिया। पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2016 में इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा पर लगातार अफसोस जाहिर किया और शांति की अपील की है।

प्रवासी संकट के समाधान के लिए उन्होंने यह कहते हुए यूरोप से अधिक से अधिक शरणार्थियों को शरण देने की मांग की थी कि जीसस खुद भी शरणार्थी थे। उन्होंने संपन्न लोगों के पास मौजूद अधिकतर सामान से लेकर खाद्य सामग्री तक की बर्बादी पर यह कहते हुए निराशा जाहिर की है कि हर दिन कई बच्चों और गरीब लोगों की भूख से मौत होती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement