पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले गुरुवार को हुए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। देश में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले यह घटना हुई है।
ये भी पढ़े
- भारत ने जाधव तक राजनयिक पहुंच की 15वीं बार मांग की
- बुरे फंसे मुलायम, घर पर बिजली विभाग का छापा, इतना बिल है बकाया
- 'क्या ताजमहल में योगी आदित्यनाथ के भी कपड़े उतारे जाएंगे?'
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना में हमलावर सहित एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।
पेरिस के मुख्य अभियोजक फ्रांस्वा मोलिन्स ने बताया कि पुलिस ने हमलावर की पहचान की पुष्टि कर दी है लेकिन अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जांचकर्ता पहले ही उपनगरीय पेरिस में हमलावर के घर की तलाशी ले चुके हैं।
आईएस का कहना है कि इस घटना को उसके लड़ाके ने अंजाम दिया है।
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि इस घटना को किसी आतंकवादी ने अंजाम दिया है।
ओलांद ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, "हम देश में और हर जगह आतंकवाद का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रशासन को विशेष रूप से चुनाव के दौरान संभावित खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर बरकरार रखा जाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओलांद के टेलीविजन संबोधन से पहले कहा कि पेरिस में हुई घटना आतंकवादी हमले जैसी प्रतीत हो रही है।
उन्होंने वाशिंगटन में इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटीलोनी के साथ संयुक्त सम्मेलन में कहा कि यह हिंसा कभी खत्म नहीं होगी।