Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पेरिस में आतंकवादी हमले से 1 पुलिसकर्मी की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

पेरिस में आतंकवादी हमले से 1 पुलिसकर्मी की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले गुरुवार को हुए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। देश में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले यह घटना हुई है।

IANS
Published on: April 21, 2017 9:44 IST
paris- India TV Hindi
Image Source : PTI paris

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले गुरुवार को हुए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। देश में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले यह घटना हुई है।

ये भी पढ़े

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना में हमलावर सहित एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।

पेरिस के मुख्य अभियोजक फ्रांस्वा मोलिन्स ने बताया कि पुलिस ने हमलावर की पहचान की पुष्टि कर दी है लेकिन अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जांचकर्ता पहले ही उपनगरीय पेरिस में हमलावर के घर की तलाशी ले चुके हैं।

आईएस का कहना है कि इस घटना को उसके लड़ाके ने अंजाम दिया है।

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि इस घटना को किसी आतंकवादी ने अंजाम दिया है।

ओलांद ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, "हम देश में और हर जगह आतंकवाद का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने कहा कि प्रशासन को विशेष रूप से चुनाव के दौरान संभावित खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर बरकरार रखा जाएगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओलांद के टेलीविजन संबोधन से पहले कहा कि पेरिस में हुई घटना आतंकवादी हमले जैसी प्रतीत हो रही है।

उन्होंने वाशिंगटन में इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटीलोनी के साथ संयुक्त सम्मेलन में कहा कि यह हिंसा कभी खत्म नहीं होगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement