Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. म्यूनिख गोलीबारी: पुलिस ने जनता से गोलीबारी की रिकॉर्डिग मांगी

म्यूनिख गोलीबारी: पुलिस ने जनता से गोलीबारी की रिकॉर्डिग मांगी

जर्मनी के महानगर म्यूनिख के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार शाम को गोलीबारी में कुल 10 लोगों की मौत हो गई और पुलिस ने शनिवार को आम जनता से घटना से संबंधित कोई भी वीडियो, फोटो या आडियो पेश करने की अपील की है।

India TV News Desk
Published on: July 23, 2016 22:57 IST
GERMANY- India TV Hindi
GERMANY

बर्लिन: जर्मनी के महानगर म्यूनिख के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार शाम को गोलीबारी में कुल 10 लोगों की मौत हो गई और पुलिस ने शनिवार को आम जनता से घटना से संबंधित कोई भी वीडियो, फोटो या आडियो पेश करने की अपील की है। मृतकों में हमलावर भी है। एक निजी चैनल के अनुसार, इस बीच जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आल्प्स से अपनी छुट्टियां बीच में ही छोड़कर सुरक्षा परिषद की एक बैठक में शिरकत करेंगी।

बैठक के दौरान वह जर्मनी के सेनाध्यक्ष पीटर आल्टमेयर और आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डे मेजीएरे से मुलाकात करेंगी। इसके बाद वह खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक कर शुक्रवार को घटी इस घटना की समीक्षा करेंगी। म्यूनिख पुलिस प्रमुख हुबेर्टस एंड्रे ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि शॉपिंग मॉल में नौ लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली।

समाचार चैनल अल जजीरा के अनुसार, घटना की पहली जानकारी एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा शुक्रवार को शाम 5.50 बजे किए गए फोन से मिली। घटना रिहायशी इलाके में स्थित ओलम्पिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घटी, जिसमें 135 दुकानें हैं। हमले में कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से 16 घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हमलावर की लाश शॉपिंग सेंटर से एक किलोमीटर दूर पड़ा मिला। हमलावर की लाश के नजदीक पीठ पर लादने वाले लाल रंग का एक थैला पड़ा मिला। एक निजी समाचार के हवाले से, ऐसी खबरें हैं कि हमलावर ने फेसबुक पर एक महिला के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अधिक से अधिक लोगों से शॉपिंग मॉल आने की अपील की थी।

पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "हमें एक शख्स मिला है, जिसने खुद को ही गोली मार दी है। हमें लगता है कि यह हमलावर है।" पुलिस प्रमुख ह्यूबर्टस आंद्रे के अनुसार, संदिग्ध हमलावर के पास दोहरी नागरिकता था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था और अब तक हमले के पीछे उसकी मंशा भी नहीं पता चल सकी है।

एक चैनल के अनुसार, पुलिस ने आम नागरिकों से घटना से संबंधित किसी भी तरह की रिकॉर्डिग ओपलोड करने की अपील की है, ताकि उन्हें घटना की जांच में मदद हो सके। विशेष सुरक्षा दस्ते ने कथित तौर पर म्यूनिख के मैक्सवर्सटाट में स्थित हमलावर के घर की भी तलाशी ली है। जर्मनी के एक समाचार पत्र 'बिल्ड' के अनुसार, पुलिस हमलावर के पिता से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम उसके घर की तलाशी ले रही हैं, जहां हमलावर अपने माता-पिता के साथ रहता था।

हमले के बाद म्यूनिख में बंद कर दिया गया परिवहन फिर से शुरू कर दिया गया है और म्यूनिख में आम जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है। शनिवार को लोग ओलम्पिया शॉपिंग सेंटर के बाहर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए फूल चढ़ाते और मोमबत्तियां जलाते देखे गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement